penalized
Mumbai 

मुंबई में प्रदूषण पर रोकथाम नहीं करने वाले प्रोजेक्ट को दंड... मनपा रोजाना लगा रही 28 प्रोजेक्ट को एक हजार दंड

मुंबई में प्रदूषण पर रोकथाम नहीं करने वाले प्रोजेक्ट को दंड... मनपा रोजाना लगा रही 28 प्रोजेक्ट को एक हजार दंड मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए मनपा ने प्रभावी कदम उठाए हैं। मनपा आयुक्त भूषण गगराणी के निर्देश पर मुंबई के चौबीसों वार्ड पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। मनपा ने आगे भी निर्माण स्थलों का निरीक्षण करने का कार्यक्रम तय किया गया है। इसके अलावा मनपा का अन्य विभाग भी 'ऑटो डीसीआर' जैसी ऑनलाइन प्रणालियों के माध्यम से निर्माण स्थलों को लिखित सूचना दे रहे हैं। मनपा ने सभी संबंधित विभागों और सिस्टम से यह अनिवार्य किया है कि वे इन मार्गदर्शक सिद्धांतों का पालन करें। अगर ये नियम समय पर लागू नहीं किए गए, तो काम रोकने एंव निर्माण स्थल को सील करने जैसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  
Read More...

Advertisement