35
Mumbai 

मुंबई : मीरा रोड से विरार तक मेट्रो... ठाणे का सुहाना सफर, इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 35,151 करोड़ खर्च करेगी MMRDA

मुंबई : मीरा रोड से विरार तक मेट्रो... ठाणे का सुहाना सफर, इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 35,151 करोड़ खर्च करेगी MMRDA मुंबई में ईस्टर्न और वेस्टर्न सबर्व को जोड़ने के लिए कई रास्तों के निर्माण के बाद घोडबंदर रोड के जरिए यातायात की गति बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे मीरा रोड से ठाणे की ओर जाने वालों का यातायात आसान हो सकेगा। इसमें ठाणे के घोडबंदर रोड के गायमुख से फाउंटेन होटल तक अंडरपास के लिए 1,200 करोड़ रुपये और फाउंटन होटल से भाईंदर तक फ्लाइओवर 1,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा, भाईंदर के जैसल पार्क से घोडबंदर तक रास्ते का निर्माण किया जाएगा और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर घोडबंदर रोड के साई पैलेस से ठाकुर मॉल तक 30 मीटर चौड़ा रास्ता बना जाएगा।
Read More...

Advertisement