कोरोना को लेकर मनपा हुई सतर्क…झोपड़ पट्टियों के शौचालय होंगे 5 बार सेनेटाईज
Rokthok Lekhani
मुंबई : कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुंबई मनपा अभी से सतर्क हो गई है। कोरोना मरीज मिलने वाले लोगो और संपर्क में आए लोगो की जांच करने का निर्णय लिया है। मनपा प्रशासन ने झोपड़ पट्टी इलाको में विशेष रूप से खबरदारी ले रही है। मनपा ने झोपड़ पट्टी इलाको में बने शौचालय को 5 बार सेनेटाइजर किया जाएगा ।
इसी तरह जंबो कोविड सेंटर का स्ट्रक्रक्ल ऑडिट करने का निर्देश मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल दिया है।मनपा आयुक्त ने जंबो कोविड सेंटर सहित वार्ड के वार रूम और निजी अस्पताल को बेड तैयार रखने का निर्देश दिया है। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है ।
कानपुर आई आई टी ने पहले ही जून जुलाई में कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना व्यक्त कर चुका है। मुंबई में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए शुक्रवार को बैठक आयोजित की थी जिसमे राज्य टास्क फोर्स के प्रमुख ड्रा संजय देशमुख सहित मनपा के सभी अतिरिक्त आयुक्त उपायुक्त और वार्ड के सहायक आयुक्त एव अस्पताल के डीन सहित मनपा की मुख्य कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी आदि मौजूद थे।
कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना अब पूरी तरह व्यक्त की जाने लगी है जिस तरह मरीज की संख्या बढ़ रही है।मरीजों की संख्या बढ़ने पर अंकुश लगाने और मरीजों को तत्काल सुविधा मिले इसको लेकर सभी प्रकार की तैयारियां किए जाने का निर्णय लिया गया। मनपा आयुक्त ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए फिर एक बार सभी तैयार रहने का निर्देश दिया।
मनपा आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया गया कि प्रयोगशालाएं रिपोर्ट की जानकारी पहले मनपा को दे उसके बाद मरीज को रिपोर्ट की जानकारी दी जाए । जंबो कोविड सेंटर, मनपा अस्पताल और कोविड सेंटर में कर्मचारी , दवाइयां और एंबुलेंस तैनात करने का निर्देश दिया । कोरोना की जाँच के साथ साथ टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर टीकाकरण को बढ़ावा देने का अभियान चलाने का निर्देश संचालन संजय ओक ने दिया।
आयुक्त के निर्देश
– कोरोना सहित मानसूनी बीमारी को रोकने के लिए कार्रवाई करें।
– 12 से 15 वर्ष के आयु वर्ग में तेजी से टीकाकरण के लिए विशेष अभियान।
– स्वयं जांच करने वाले कोविड किट की जानकारी जुटाएं।
– कोविड उपायों के प्रस्तावों को प्राथमिकता दें।
– बरसात के मौसम में गड्ढों के साथ लोगो को सुविधा देने के लिए वार्ड वाररूम की मदद लें
– मैनहोल को सुरक्षित करने के उपाय करें।
– ओपीडी में कोविड जैसे मरीजों की जांच करें।
Comment List