भिवंडी कोर्ट के लोक अदालत में 7,344 दावों के समझौते में करीब 8 करोड़ 65 लाख रुपए राजस्व हुआ जमा...
In the settlement of 7,344 claims in the Lok Adalat of Bhiwandi Court, about Rs 8 crore 65 lakh revenue was deposited.

भिवंडी कोर्ट में आयोजित लोक अदालत कोर्ट में दाखिल करने से पहले 7,344 दावों के निस्तारण में 8 करोड़ 65 लाख 21 हजार 231 रुपए की राशि जमा हुई है। भिवंडी कोर्ट में आयोजित लोक अदालत में 3,259 दावों पर विचार किया गया। जिसमें से 919 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिसमें से 72 लाख 45 हजार 646 रुपए और दावा पेश करने से पूर्व 59,506 प्रकरणों को जन न्यायालय में पेश किया गया, जिनमें से 6,425 दावों का निराकरण के बाद 7 करोड़ 92 लाख 75 हजार 585 रुपए का राजस्व जमा हुआ है।
भिवंडी : भिवंडी कोर्ट में आयोजित लोक अदालत कोर्ट में दाखिल करने से पहले 7,344 दावों के निस्तारण में 8 करोड़ 65 लाख 21 हजार 231 रुपए की राशि जमा हुई है। भिवंडी कोर्ट में आयोजित लोक अदालत में 3,259 दावों पर विचार किया गया। जिसमें से 919 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिसमें से 72 लाख 45 हजार 646 रुपए और दावा पेश करने से पूर्व 59,506 प्रकरणों को जन न्यायालय में पेश किया गया, जिनमें से 6,425 दावों का निराकरण के बाद 7 करोड़ 92 लाख 75 हजार 585 रुपए का राजस्व जमा हुआ है।
गौरतलब है कि भिवंडी सिविल और क्रिमिनल कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा लोक अदालत का उद्घाटन किया गया। न्यायालय में कुल 8विभागों के प्रलंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिसमें परिवहन विभाग की दंडात्मक कार्रवाई, महानगरपालिका सम्पत्ति कर बकाया, ग्राम पंचायत बकाया सम्पत्ति कर, चैक न भुनाने, बैंक ऋण प्रकरण और पारिवारिक प्रकरण पर विचार किया गया। दावा दाखिल करने से पहले 11 बैंक मामलों में 21 लाख 48 हजार,संपत्ति कर और परिवहन विभाग से 6414 मामलों में 7 करोड़ 71 लाख 27 हजार 585 रुपये राजस्व की वसूली की गयी है।
दर्ज दावों में से पारिवारिक 12 मामलों में 1 लाख 50 हजार, चेक न भुनाने के 76 मामलों में समझौता कर 68 लाख 23 हजार 146 रुपए और अन्य मामलों में 2 लाख 72 हजार 500 रुपए का राजस्व जमा किया गया। लोक न्यायालय को सफल बनाने के लिए सभी माननीय न्यायाधीशों भिवंडी वकील एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों और पक्षकारों ने इस कार्य में सहयोग किया है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpeg)
Comment List