नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक प्रदीप सरकार...
Bollywood veteran director Pradeep Sarkar is no more.
14.jpg)
बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक प्रदीप सरकार अब हमारे बीच नहीं रहे, 68 साल की उम्र में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। इंडस्ट्री में शो की लहर छा गई है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को ‘परिणीता’, ‘हेलीकॉप्टर ईला’, ‘लागा चुनरी में दाग: जर्नी ऑफ ए वूमन’, ‘लफंगे परिंदे’, ‘मर्दानी’ जैसी फिल्में दी है। ऐसे में अचानक मिली उनकी मौत की खबर ने सबको चौंका दिया है।
बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक प्रदीप सरकार अब हमारे बीच नहीं रहे, 68 साल की उम्र में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। इंडस्ट्री में शो की लहर छा गई है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को ‘परिणीता’, ‘हेलीकॉप्टर ईला’, ‘लागा चुनरी में दाग: जर्नी ऑफ ए वूमन’, ‘लफंगे परिंदे’, ‘मर्दानी’ जैसी फिल्में दी है। ऐसे में अचानक मिली उनकी मौत की खबर ने सबको चौंका दिया है। प्रदीप सरकार पूरी तरह से डंडस्ट्री में एक्टिव थे, उन्होंने ‘नील समंदर’ (2019) ‘फॉरबिडन लव’ (2020) और ‘कैसी पहेली जिंदगानी’(2021), जैसे प्रोजेक्ट दिए हैं। फिलहाल वो पेरेंट्स और बच्चों के बीच के एज गैप पर फिल्म लेकर आने वाले थे। एक बेहतरीन डायरेक्टर के साथ-साथ ये एक उम्दा लेखक भी थे। फिल्मों में आने से पहले प्रदीप सरकार ने सालों एडवरटाइजिंग की दुनिया में काम किया था। तड़के सुबह मिली इस दुखद खबर पर किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा। लेकिन जब हंसल मेहता ने ट्वीट कर जानकारी दी तो लोग सन्न रह गए।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List