पालघर में दो शातिर ठग गिरफ्तार... कारनामे पढ़कर रह जायेंगे दंग
Two vicious thugs arrested in Palghar... You will be stunned after reading their exploits

पालघर में फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंकों से लोन पर वाहन खरीदने वाले दो शातिर ठगों को क्राइम ब्रांच 03 की टीम ने गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही प्रमोद बड़ाख की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि बाबासाहेब लिंबराज ओव्हाल (39) का फर्जी पैन कार्ड व आधार कार्ड बनाकर विभिन्न बैंकों से 5,21,583/- की ठगी की गई। मामले के खुलासे के बाद आरोपी के विरुद्ध विरार थाने में धारा 420, 465, 468, 471, 34 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया।
पालघर: पालघर में फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंकों से लोन पर वाहन खरीदने वाले दो शातिर ठगों को क्राइम ब्रांच 03 की टीम ने गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही प्रमोद बड़ाख की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि बाबासाहेब लिंबराज ओव्हाल (39) का फर्जी पैन कार्ड व आधार कार्ड बनाकर विभिन्न बैंकों से 5,21,583/- की ठगी की गई। मामले के खुलासे के बाद आरोपी के विरुद्ध विरार थाने में धारा 420, 465, 468, 471, 34 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपी संजय बाला परब (44) व मुस्ताक युसुफ बोहरा (50) को गिरफ्तार कर लिया।उक्त आरोपी अपने अन्य साथियों से मिलीभगत कर लोगों के नाम पर जाली दस्तावेजों बनाकर विभिन्न वित्तीय कंपनियों को चूना लगाया। आरोपियों के पास से 6,30,000 रुपये की ऋण पर खरीदी गई विभिन्न कंपनियों की 9 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List