नौकरी की भर्ती में आई २७ प्रतिशत गिरावट...
27 percent drop in job recruitment...
2.jpg)
कंपनियां भी उसी प्रकार से अपना इंटरेस्ट कम कर रही हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस वर्ष आईटी सेक्टर में पिछले साल अप्रैल की तुलना में नौकरी सृजन में गिरावट दर्ज हुई है। आईटी सेक्टर में पदों की भर्ती अथवा नौकरी सृजन में लगभग २७ फीसदी की गिरावट देखी गई है। माना जा रहा है कि आईटी दिग्गज, स्टार्टअप और यूनिकॉर्न सभी ने मौजूदा वैश्विक मंदी के प्रभाव के चलते नए रोजगार सृजन पर काम बंद किया है।
मुंबई : देश में बैंकिंग, कॉल सेंटर सहित तमाम क्षेत्र में आईटी की डिमांड खूब हुआ करती थी। एक समय था, जब आईटी सेक्टर में नौकरियों की धूम होती थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वैश्विक बाजार में मची उथल-पुथल के बीच आईटी क्षेत्र का व्यवसाय कम हुआ है। कंपनियां भी उसी प्रकार से अपना इंटरेस्ट कम कर रही हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस वर्ष आईटी सेक्टर में पिछले साल अप्रैल की तुलना में नौकरी सृजन में गिरावट दर्ज हुई है। आईटी सेक्टर में पदों की भर्ती अथवा नौकरी सृजन में लगभग २७ फीसदी की गिरावट देखी गई है। माना जा रहा है कि आईटी दिग्गज, स्टार्टअप और यूनिकॉर्न सभी ने मौजूदा वैश्विक मंदी के प्रभाव के चलते नए रोजगार सृजन पर काम बंद किया है।
बता दें कि बड़े आईटी केंद्र माने जानेवाले बंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में कई बड़ी आईटी कंपनियों की हालत कोरोना के बाद कमजोर हुई है। उनके लिए अब सर्वाइव करना भी कठिन हो रहा है। आईटी के अलावा बीपीओ, एडटेक और रिटेल सेक्टर में क्रमश: १८ फीसदी, २१ फीसदी और २३ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। ऐसा खुलासा नौकरी से जुड़ी ‘जॉबस्पीक इंडेक्स’ कंपनी के जारी डाटा में दिया गया है। जॉब इंडेक्स की रिपोर्ट में अप्रैल २०२३ में व्हाइट-कॉलर हायरिंग की विविध स्थितियों का खुलासा किया गया है। आईटी, बीपीओ, एडटेक, रिटेल क्षेत्र में गिरावट के बावजूद कुछ क्षेत्रों में परिणाम संतोषजनक रहे हैं।
इस साल अप्रैल के महीने में रियल एस्टेट, बीएफएसआई, तेल एवं गैस, बीमा आदि क्षेत्रों में भर्तियों में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। रियल एस्टेट और बीएफएसआई जैसे गैर-तकनीकी क्षेत्रों में तेजी से नौकरी सृजन हुए हैं। भौगोलिक रूप से अमदाबाद और वडोदरा शहरों ने अप्रैल २०२३ में क्रमश: २८ प्रतिशत और १४ प्रतिशत की मजबूत वार्षिक वृद्धि हुई है। अप्रैल में भर्ती प्रक्रिया में वृद्धि पर रियल एस्टेट, बीएफएसआई, तेल और गैस जैसे कुछ प्रमुख क्षेत्रों का प्रभुत्व रहा। पवन गोयल ने कहा कि अमदाबाद और वडोदरा जैसे उभरते शहर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि आईटी- केंद्रित महानगरों में लोग सतर्क भूमिका में दिख रहे हैं।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpeg)
Comment List