मुंबई में ट्रैफिक पुलिस का क्या नया आदेश, भाड़ा ठुकराया तो कैंसल होगा ऑटो-टैक्सीवालों का लाइसेंस...
What is the new order of the traffic police in Mumbai, if the fare is refused, the license of the auto-taxi drivers will be canceled.

मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179 के तहत निर्धारित संख्या से अधिक यात्रियों को लेकर जाने के आरोप में केस भी दर्ज किए गए हैं। इनमें से अधिकतर वाहन चालक बांद्रा (पूर्व) और (पश्चिम), अंधेरी (पश्चिम), जुहू, सांताक्रुज, कांदिवली (पूर्व) एवं मानखुर्द के हैं। पिछले सप्ताह ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में बोरीवली और बांद्रा क्षेत्र में ही 257 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इनमें से 221 ऑटो चालकों से जुर्माना वसूला गया था, जबकि 170 ऑटो चालकों के खिलाफ गंतव्यों तक लेकर नहीं जाने और ऑटो में बिठाने से मना करने के आरोप में कार्रवाई भी की थी।
मुंबई: डोमेस्टिक एयरपोर्ट से बाहर हाइवे के पास एक रिक्शा चालक ने बांद्रा तक जाने के लिए 150 रुपये मांगे। मीटर से चलने की बात पर आनाकानी करने लगा। मुंबई में रिक्शेवालों का यह रवैया नया नहीं है, लेकिन इन दिनों पुलिस इनकी मनमानी पर नकेल कस रही है। ऑटो-टैक्सी में बिठाने से मना करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द या निलंबित किए जाएंगे। सूत्र बताते हैं कि अवैध रिक्शा चालकों के खिलाफ पुलिस को काफी शिकायतें मिली हैं।
ये यात्रियों को रिक्शे में बिठाने से मना कर देते हैं। बैच और वर्दी भी नहीं पहनते हैं। कम दूरी के लिए अधिक पैसे वसूलते हैं। निर्धारित संख्या से अधिक यात्रियों को बिठाते हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अगले सप्ताह से खास अभियान चला रही है। यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी प्रवीण पडवल के अनुसार, रेलवे स्टेशनों के आस-पास गैरकानूनी तरीके से गाड़ियां पार्क करने वाले, तय संख्या से अधिक यात्रियों को बिठाने वाले, डबल पार्किंग करने वाले एवं अन्य प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो व टैक्सी चालकों पर कार्रवाई होगी। इस प्रक्रिया को पूरा करने का निवेदन आरटीओ को भेजा जाएगी।
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179 के तहत निर्धारित संख्या से अधिक यात्रियों को लेकर जाने के आरोप में केस भी दर्ज किए गए हैं। इनमें से अधिकतर वाहन चालक बांद्रा (पूर्व) और (पश्चिम), अंधेरी (पश्चिम), जुहू, सांताक्रुज, कांदिवली (पूर्व) एवं मानखुर्द के हैं। पिछले सप्ताह ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में बोरीवली और बांद्रा क्षेत्र में ही 257 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इनमें से 221 ऑटो चालकों से जुर्माना वसूला गया था, जबकि 170 ऑटो चालकों के खिलाफ गंतव्यों तक लेकर नहीं जाने और ऑटो में बिठाने से मना करने के आरोप में कार्रवाई भी की थी।
उपनगरीय इलाकों में कुर्ला, बांद्रा और अंधेरी में ऑटो चालकों ने सबसे अधिक यात्रियों को परेशान करने की घटनाएं सामने आई हैं। लोग आपबीती सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को बताते हैं, जिसके बाद पुलिस खानापूर्ति के लिए कार्रवाई भी करती है। बांद्रा स्टेशन से बीकेसी जाने के दौरान प्रति यात्री 30 से 60 रुपये अतिरिक्त वसूले जाते हैं। कम दूरी के लिए भी निर्धारित किराए 15 की बजाय 30 से 45 रुपये चार्ज करते हैं। हालांकि, जोनल डीसीपी दीक्षित गेडाम ने भी शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही है। लेकिन, लोग पुलिस चक्कर में फंसने के डर से अक्सर शिकायत करने से कन्नी काट लेते हैं।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List