लाइमलाइट में अदा शर्मा
ada sharma in limelight

बॅालीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी लेटेस्ट रिलीज 'द केरला स्टोरी' को लेकर फिलहाल काफी सुर्खियों में हैं। लेकिन क्या आपको ये पता है कि उन्हें इस लाइमलाइट में आने में पूरे 15 साल लग गए। जी
बॅालीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी लेटेस्ट रिलीज 'द केरला स्टोरी' को लेकर फिलहाल काफी सुर्खियों में हैं। लेकिन क्या आपको ये पता है कि उन्हें इस लाइमलाइट में आने में पूरे 15 साल लग गए। जी हां, साल 2008 में आई फिल्म '1920' में लीसा को रोल प्ले करने वाली अदा ने हम सबको इतना डराया था कि आज भी ये सीन कोई भूला नही है। एक और बात इस मूवी में अदा शर्मा सिर्फ 16 साल की थीं। ये फिल्म हॅारर मूवी के लवअर्स को काफी पसंद आई लेकिन फिर भी इसका कलेक्शन 10 से 11 करोड़ पर आकर रुक गया।
इस फिल्म से डेब्यू करने के बाद अदा शर्मा, हम हैं राही कार के, कमांडो, कमांडो 2 इन मूवीज में भी नजर आई। इसके अलावा वो साउथ की फिल्म हार्ट अटैक, सन ऑफ सत्यमूर्ति और चार्ली चैपलिन 2 में भी काम कर चुकी है। 'द केरल स्टोरी' को अदा के फिल्मी करियर का टर्निंग प्वाइंट कहा जा सकता है। फिल्म रिलीज के पहले से ही विवादों में घिरी है फिर भी इसका असर उसके बॅाक्सआफिस कलेक्शन में नही पड़ रहा है। फिल्म ने अब तक करीब 57 करोड़ की कमाई कर ली है।
31 साल की एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो हर दिन अपनी डेली लाइफ के कुछ न कुछ नए अपडेट्स फैंस के लिए पोस्ट करती हैं। 'द केरल स्टोरी' के रिलीज के बाद से वो लगभग हर दिन शूटिंग के दौरान के या बिहाइंड द सीन के फोटोज पोस्ट करती है जिसे फैंस भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpeg)
Comment List