सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती कर वीडियो कॉल द्वारा ठगी...
Fraud through video call by befriending unknown person on social media.

सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती कर वीडियो कॉल द्वारा ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन अब एक बेहद चौंकानेवाला मामला सामने आया है। जहां वीडियो कॉल के जरिए साइबर ठग ठगी का जाल बिछाकर लड़कियों को अपना निशाना बना रहे हैं और उनकी अश्लील फिल्म बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं।
मुंबई : डिजिटल के युग में वीडियो कॉलिंग आम बात है। सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती कर वीडियो कॉल द्वारा ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन अब एक बेहद चौंकानेवाला मामला सामने आया है। जहां वीडियो कॉल के जरिए साइबर ठग ठगी का जाल बिछाकर लड़कियों को अपना निशाना बना रहे हैं और उनकी अश्लील फिल्म बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे मामले सामने आए हैं।
इसको देखते हुए नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने सभी राज्यों की पुलिस को अलर्ट किया है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी राज्यवासियों खासकर महिलाओं से अपील की है कि अनजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल को लेकर सतर्क रहें।
वीडियो कॉल रिसीव करते ही साइबर ठग अपने मोबाइल पर अश्लील फिल्म प्ले कर देते हैं। साथ ही मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू कर देते हैं। इसके बाद साइबर ठग की तरफ से संबंधित को स्क्रीन रिकॉर्डिंग का वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया जाता है। वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने और स्वजन व परिचितों को भेजने की धमकी देकर रुपए मांगे जाते हैं या मनचाहा कार्य कराया जाता है। झांसे में नहीं आने पर साइबर ठग खुद को पुलिस अधिकारी बताकर संबंधित को धमकाते हैं।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List