केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, जानिए क्या किया बड़ा ऐलान?
Union Cabinet approves Rs 17,000 crore PLI scheme for IT hardware

बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। मोदी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए आईटी हार्डवेयर सेक्टर के लिए पीआलआई को मंजूरी दे दी है। साथ ही खाद पर सब्सिडी का भी ऐलान किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक की जानकारी दी। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में 42 कंपनियों ने पहले साल में 900 करोड़ रुपए का निवेश करना था उसकी जगह 1600 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है...Union Cabinet approves Rs 17,000 crore PLI scheme...
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के क्षेत्र में इस साल 100 बिलियन डॉलर का उत्पादन इस वर्ष देश में हुआ है। इसके साथ ही पिछले साल 11 बिलियन डॉलर के मोबाइल का रिकॉर्ड निर्यात किया गया। पीएलआई फॉर आईटी हार्डवेयर को आज कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई है...Union Cabinet approves Rs 17,000 crore PLI scheme...
इसी बीच केंद्र सरकार ने खाद पर सब्सिडी का एलान किया। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि देश में 325 से 350 लाख मीट्रिक टन यूरिया उपयोग होता है। 100 से 125 लाख मीट्रिक टन डीएपी और एनपीके को उपयोग होता है। 50-60 लाख मीट्रिक टन एमओपी का इस्तेमाल होता है। किसानों को समय पर खाद मिले इसके लिए मोदी सरकार ने सब्सिडी बढ़ाई पर एमआरपी नहीं बढ़ाई।
उन्होंने बताया कि खरीफ फसलों के लिए सरकार ने तय किया है कि भारत सरकार खाद की कीमत नहीं बढ़ाएगी। भारत सरकार खरीफ सीजन की फसल के लिए सब्सिडी में 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी...Union Cabinet approves Rs 17,000 crore PLI scheme...
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpeg)
Comment List