मेडिकल एक्सपेरिमेंट या बम बनाने की ट्रेनिंग, ब्लास्ट से घायल हुआ झोलाछाप डॉक्टर शेख सलीम; जांच में जुटी ATS
Medical experiment or bomb-making training, quack doctor Sheikh Salim injured by blast; ATS engaged in investigation...

शेख सलीम दो साल से गांव में ही रहकर लोगों को इलाज करता है. घर पर ही उसने क्लीनिक खोल रहा है. हालांकि उसके पास मेडिकल का लाइसेंस नहीं है. ब्लास्ट के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है कि कहीं सलीम के घर बम तो नहीं बनाया जा रहा था.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के कन्नड़ तालुका में मंगलवार देर रात एक घर में जोरदार ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट से घर में मौजूद शेख सलीम नाम का व्यक्ति घायल हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सलीम को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस घर की जांच-पड़ताल कर रही है. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. किसी को भी आसपास आने नहीं दिया जा रहा है....Medical experiment or bomb-making training..
सूत्रों के मुताबिक, शेख सलीम झोलाझाप डॉक्टर है. वह दो साल से गांव में ही प्रैक्टिस कर रहा है. वह आसपास के गांवों में जाकर लोगों का इलाज करता है. मंगलवार देर रात शेख सलीम मेडिकल से जुड़ी किसी चीज को लेकर एक्सपेरिमेंट कर रहा था, तभी जोरदार ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोग सलीम के घर पहुंच गए. उन्होंने देखा कि सलीम जमीन पर पड़ा हुआ है और गंभीर रूप से घायल है.
यह देख लोग घबरा गए और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहले पास के थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और सलीम को अस्पताल में भर्ती कराया. मामला संदिग्ध देख थाना पुलिस ने आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद एसपी खुद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच गए और जांच-पड़ताल में जुट गए....Medical experiment or bomb-making training..
ब्लास्ट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
औरंगाबाद एसपी ने बताया कि ब्लास्ट किस वजह से हुआ, हम इसकी जांच कर रहे हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, शेख सलीम एक नीम हकीम था. उसके घर से दवाएं बनाने के लिए कुछ कच्चा माल मिला. संभवत: इन्हें आग में गर्म करते समय यह फट गया होगा. एसपी ने कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या उसे दवा आदि का उपयोग करने की अनुमति दी गई थी. फिलहाल अभी वह घायल है और पूछताछ करने की स्थिति में नहीं है. स्वस्थ होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी....Medical experiment or bomb-making training...
महाराष्ट्र ATS भी जांच-पड़ताल में जुटी
हालांकि शेख सलीम की गतिविधियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल शेख सलीम के घर से कुछ दवाओं के रॉ मटेरियल मिले हैं, जांच के लिए उसको फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच कर रही है. रॉ मटेरियल के सिवा और कुछ संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन पुलिस हर एक एंगल से जांच-पड़ताल कर रही है....Medical experiment or bomb-making training...
घर में कौन सा एक्सपेरिमेंट कर रहा था शेख सलीम?
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शेख सलीम घर में कौन सा एक्सपेरिमेंट कर रहा था, जिसके चलते धमाका हुआ. सलीम ने तो खुद पेशेवर डॉक्टर है और न ही किसी मेडिकल संस्थान से जुड़ा है. ATS और अन्य एजेंसियों को भी इन्फॉर्म किया गया है. एजेंसियां भी यह पता कर रही हैं कि सलीम घर में क्या बना रहा था?
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List