मुंबई में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा...
Tibetan spiritual leader Dalai Lama will attend the International Buddhist Conference in Mumbai...
9.jpg)
आठवले ने कहा कि डॉ. बी आर आंबेडकर ने 14 अक्टूबर, 1956 को नागपुर में बौद्ध धर्म अपनाने के बाद मुंबई में एक धम्म दीक्षा सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन उसी साल 6 दिसंबर को उनका निधन हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल यहां सम्मेलन होने से आंबेडकर का सपना पूरा होगा।’
मुंबई : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा और श्रीलंका एवं थाईलैंड के प्रधानमंत्री अगले महीने मुंबई में बौद्ध धर्म पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘धम्म दीक्षा’ में भाग लेंगे। आठवले ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सम्मेलन 15 दिसंबर को वर्ली के स्पोर्ट्स स्टेडियम और 16 दिसंबर को महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित किया जाएगा।
आठवले ने कहा कि डॉ. बी आर आंबेडकर ने 14 अक्टूबर, 1956 को नागपुर में बौद्ध धर्म अपनाने के बाद मुंबई में एक धम्म दीक्षा सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन उसी साल 6 दिसंबर को उनका निधन हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल यहां सम्मेलन होने से आंबेडकर का सपना पूरा होगा।’
उन्होंने कहा कि दलाईलामा के अलावा, श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्द्धने, थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन, भूटान की राजकुमारी केसांग वांग्मो वांगचुक और कंबोडिया, वियतनाम, थाईलैंड और अन्य देशों के बौद्ध नेता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। महाराष्ट्र के प्रमुख दलित नेता आठवले ने अपील की कि बौद्ध और आंबेडकर के अनुयायियों को बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List