महाराष्ट्र टूरिज्म में बड़ी भूमिका निभाएंगी महिलाएं; चलाएंगी टैक्सी, बनेंगी टूरिस्ट गाइड...
Women will play a big role in Maharashtra tourism; Will drive taxis, become tourist guides...

मुंबई: महाराष्ट्र टूरिज्म डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमटीडीसी) ने जेंडर इनक्लूसिव की पहल करते हुए महिलाओं को बढ़ावा देने का फैसला किया है। इसके तहत महिलाओं को साल में 30 दिन 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है। इसमें 1 से 8 मार्च तक का सप्ताह भी शामिल है।
मुंबई: महाराष्ट्र टूरिज्म डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमटीडीसी) ने जेंडर इनक्लूसिव की पहल करते हुए महिलाओं को बढ़ावा देने का फैसला किया है। इसके तहत महिलाओं को साल में 30 दिन 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है। इसमें 1 से 8 मार्च तक का सप्ताह भी शामिल है। इससे पहले, एमटीडीसी के तीन रिसॉर्ट खारघर, औरंगाबाद और नागपुर इस तरह की पहल कर चुकी है। इन तीनों रिसॉर्टों को संचालन के लिए महिलाओं को सौंप दिया गया था। इस मामले में सफलता मिलने पर एमटीडीसी ने ये कदम बढ़ाए हैं।
पूरी सर्विस महिलाओं के हाथ - महाराष्ट्र में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए टैक्सी ड्राइवर और टूरिस्ट गाइड भी महिलाएं ही होंगी। इस दिशा में काम शुरू हो चुका है। एमटीडीसी ने टूर ऑपरेटर्स से इस मामले में रुचि दिखाई है। रिसॉर्ट में छोटे बच्चों के लिए अलग से किड्स जोन भी बनाने का विचार किया जा रहा है। टूरिस्ट एमटीडीसी की वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं
मुंबई फेस्टिवल के नाम से पहली बार मेगा इवेंट 20 से 28 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसी में मैराथन, काला-घोड़ा जैसे वार्षिक इवेंट भी समाहित होंगे। इस इवेंट को महानगर में अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें फूड, शॉपिंग, आर्ट, एग्जिबिशन समेत मनोरंजन के तमाम अन्य कार्यक्रम भी होंगे। एक अधिकारी ने बताया कि हम मॉल वालों से भी बात कर रहे हैं, ताकि इस दौरान वे खरीदारी पर छूट दें। हमारी कोशिश पूरे शहर में फेस्टिवल का माहौल बनाने की है। अब हम हर साल इसी समय आयोजन करेंगे। अगले वर्ष इसे और बढ़ा किया जाएगा, इसके लिए विदेशों में रोड शो भी आयोजित करने की योजना बन रही है।
महाराष्ट्र के टूरिज्म में अब यहां की महिलाएं अहम भूमिका निभाने वाली है। महाराष्ट्र की महिला अब सड़कों पर टैक्सी चलाते हुए और पर्यटकों को गाइड करते हुए दिखाई देंगी।"
Today's E Newspaper
Post Comment
Latest News

Comment List