21 साल की लड़की 40 करोड़ रुपये की कोकीन लेकर आ रही थी... मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
21 year old girl was bringing cocaine worth Rs 40 crore... arrested at Mumbai airport
1.jpg)
DRI ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. लड़की ने अदीस अबाबा से यात्रा की थी. बता दें कि इससे पहले बीते हफ्ते मुंबई पुलिस ने साकी नाका में नाइजीरिया के दो नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नौ करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की थी.
मुंबई : थाईलैंड की राष्ट्रीयता वाली 21 साल की लड़की को मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है. लड़की के सामान से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की गई.
DRI ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. लड़की ने अदीस अबाबा से यात्रा की थी. बता दें कि इससे पहले बीते हफ्ते मुंबई पुलिस ने साकी नाका में नाइजीरिया के दो नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नौ करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की थी.
अधिकारी ने बताया कि गश्त कर रहे अधिकारियों ने डेनियल नेमैक को रोका. वह हंसा इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास संदिग्ध रूप से घूम रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस थाने लाया गया जहां उसके पास से कोकीन के 88 कैपसूल बरामद किए गए. अधिकारी के अनुसार, मादक पदार्थ का वजन 880 ग्राम है जिसकी कीमत नौ करोड़ रुपये है.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List