महाराष्ट्र के मेंटल अस्पतालों में मौजूद किचन के सामानों की खरीददारी में घोटाला किए जाने का आरोप...
Allegations of scam in the purchase of kitchen items in mental hospitals of Maharashtra...
सामानों को खरीदते समय मेंटल अस्पताल के अधीक्षक, संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाजार भाव से अधिक कीमत के टेंडर को मंजूरी देकर सरकारी राशि का अपव्यय किया है। किचन के सामानों की खरीदारी में सरकारी राशि के दुरुपयोग के संबंध में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मार्च, २०२४ को या उसके आसपास मुख्यमंत्री को एक लिखित निवेदन दिया है।
मुंबई : महाराष्ट्र के मेंटल अस्पतालों में मौजूद किचन के सामानों की खरीददारी में घोटाला किए जाने का आरोप शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने लगाया है। उन्होंने लिखित सवाल में कहा है कि किचन के सामानों को बाजार भाव से अधिक कीमत पर खरीदा गया है। उनके इस सवाल का जवाब देने में सरकार की बोलती बंद हो गई।
नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने सरकार से सवाल पूछा कि राज्य के खासकर पुणे के मेंटल अस्पताल में किचन में इस्तेमाल होनेवाले सामानों की खरीदारी को लेकर निविदा जारी की गई थी। उन्होंने कहा कि मार्च २०२४ में इस खरीददारी में भारी भ्रष्टाचार किए जाने की जानकारी सामने आई है।
सामानों को खरीदते समय मेंटल अस्पताल के अधीक्षक, संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाजार भाव से अधिक कीमत के टेंडर को मंजूरी देकर सरकारी राशि का अपव्यय किया है। किचन के सामानों की खरीदारी में सरकारी राशि के दुरुपयोग के संबंध में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मार्च, २०२४ को या उसके आसपास मुख्यमंत्री को एक लिखित निवेदन दिया है।
ऐसे में क्या इस मामले में सरकार ने मेंटल अस्पतालों में सरकारी राशि के दुरुपयोग के दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने ऐसे सवालों की बौछार करते हुए जवाब मांगा। इस पर स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने स्पष्ट किया कि मेंटल अस्पताल के किचन में इस्तेमाल किए जानेवाले सामान की खरीददारी में किसी तरह का कोई घोटाला नहीं हुआ है।
इस काम का ई-टेंडर जेम पोर्टल पर प्रकाशित किया गया था। सबसे कम दर की निविदा केंद्रीय खरीद समिति के पास मंजूरी के लिए प्रस्तुत की गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के पास इसकी लिखित शिकायत भी मिली थी। उन्होंने अन्य सवालों के बारे में कहा कि इसमें कोई तथ्य नहीं है।
Comment List