महाराष्ट्र / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माफी मांगने को लेकर कांग्रेस ने किया हमला
Congress attacked Prime Minister Narendra Modi for apologizing
मुंबई : महाराष्ट्र में कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन उसके पहले सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के टूटने पर जो सियासी बवाल खड़ा हुआ वह थमने का नाम नहीं ले रहा. मूर्ति टूटने को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार, डिप्टी सीएम अजित पवार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने माफी मांग ली है पर विपक्ष लगातार हमलावर नजर आ रहा है.
मुंबई : महाराष्ट्र में कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन उसके पहले सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के टूटने पर जो सियासी बवाल खड़ा हुआ वह थमने का नाम नहीं ले रहा. मूर्ति टूटने को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार, डिप्टी सीएम अजित पवार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने माफी मांग ली है पर विपक्ष लगातार हमलावर नजर आ रहा है.
विपक्ष का कहना है कि छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सियासी बवाल के बीच केंद्र सरकार से पीएम मोदी और राज्य सरकार से तमाम बड़े नेताओं ने माफी मांगी है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माफी मांगने को लेकर कांग्रेस ने हमला किया. दिल्ली में कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "पीएम मोदी जो माफी मांग रहे है, वह ढोंग है. पीएम को सीएम और डिप्टी-सीएम को हटा देना चाहिए.
Comment List