पालघर जिले में तिहरा हत्याकांड में एक संदिग्ध उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
A suspect in the triple murder case in Palghar district has been arrested from Uttar Pradesh
पालघर जिले में एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की घटना के सिलसिले में उत्तर प्रदेश से 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही, पालघर जिले में मां- बेटी के दोहरे हत्याकांड के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वाडा तहसील के नेहरोली में 30 अगस्त को एक घर में मुकुंद बेचरदास राठौड़ (75), उनकी पत्नी कंचन (72) और उनकी बेटी संगीता (52) के शव बरामद किए गए थे।
पालघर : पालघर जिले में एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की घटना के सिलसिले में उत्तर प्रदेश से 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही, पालघर जिले में मां- बेटी के दोहरे हत्याकांड के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वाडा तहसील के नेहरोली में 30 अगस्त को एक घर में मुकुंद बेचरदास राठौड़ (75), उनकी पत्नी कंचन (72) और उनकी बेटी संगीता (52) के शव बरामद किए गए थे।
संदिग्ध आरोपी आरिफ अनवर अली (30) को पालघर पुलिस और एक विशेष कार्य बल ने एक संयुक्त अभियान में उत्तर प्रदेश के मेजा गांव से गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में राठौड़ के पड़ोसी रहे अली ने कथित तौर पर 17 अगस्त को लूटने के मकसद से परिवार की हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बालासाहेब पाटिल ने बताया कि उसने हथौड़े से परिवार के सदस्यों पर हत्या करने का अपराध स्वीकार किया है।
राठौड़ के बेटे का जब अपने माता-पिता बहन से काफी समय तक संपर्क नहीं हुआ तो वह घर पहुंचा और पाया कि अपने पिता का शव शौचालय के पास सड़ी हुई हालत में पड़ा था और उनकी मां तथा बहन के शव को कपड़े में लपेटकर एक बड़े ट्रंक के अंदर डाला हुआ था।
Comment List