महाराष्ट्र चुनाव में उद्धव ठाकरे और शरद पवार कर रहे इतनी सीटों की मांग !
Uddhav Thackeray and Sharad Pawar are demanding this many seats in Maharashtra elections!
एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यानि 2019 के चुनाव में कांग्रेस चौथे स्थान पर रही थी. वहीं मुंबई की 36 सीटों में से शिवसेना-बीजेपी गठबंधन ने 19 सीटें जीती थीं. इसके अलावा, 28 सीटों पर लड़ने वाली कांग्रेस सिर्फ 4 सीटें ही जीत पाई थी. वहीं एक सीट एनसीपी और एक सीट समाजवादी पार्टी ने जीती थी. इस बार मुंबई की 36 सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में इस साल होने वाले चुनाव में अभी कुछ महीने ही बाकि हैं, जिसको लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इससे पहले विधानसभा चुनाव 2019 में हुआ था. इस बार सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रदेश की जनता किसके हाथ में सत्ता सौंपेगी. महाविकास अघाड़ी और महायुति की ओर खास रणनीति के तहत चुनावी तैयारी शुरू कर दी गई है.
कहा जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे की चर्चा अंतिम चरण में है. यानी मुंबई की 36 विधानसभा सीटों को लेकर चल रहा झगड़ा जल्द ही सुलझने वाला है. मुंबई की 36 सीटों में से शिवसेना ठाकरे ग्रुप 20 सीटों, कांग्रेस 18 सीटों और एनसीपी शरद चंद्र पवार ग्रुप 7 सीटों की मांग कर रहा है.
कांग्रेस मुंबई की 18 सीटों पर ज्यादा जोर दे रही है. जिसमें धारावी, चांदीवली, मुंबादेवी, मलाड पश्चिम, सायन कोलीवाड़ा, कोलाबा, कांदिवली पूर्व, अंधेरी पश्चिम, वर्सोवा, बांद्रा पश्चिम, घाटकोपर पश्चिम, कुर्ला, भायखला, जोगेश्वरी पूर्व, मालाबार हिल, माहिम, बोरीवली, चारकोप शामिल है.
बता दें कि 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी 105 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. उस समय बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. उस समय संयुक्त शिवसेना 56 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थी. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने कांग्रेस के साथ मिलकर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यानि 2019 के चुनाव में कांग्रेस चौथे स्थान पर रही थी. वहीं मुंबई की 36 सीटों में से शिवसेना-बीजेपी गठबंधन ने 19 सीटें जीती थीं. इसके अलावा, 28 सीटों पर लड़ने वाली कांग्रेस सिर्फ 4 सीटें ही जीत पाई थी. वहीं एक सीट एनसीपी और एक सीट समाजवादी पार्टी ने जीती थी. इस बार मुंबई की 36 सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
Comment List