भिवंडी में तंग आकर युवक ने की आत्महत्या !
Frustrated, a young man committed suicide in Bhiwandi!
भिवंडी के रहने वाले एक युवक ने तंग आकर आत्महत्या कर लेने की घटना घटित हुई है। नारपोली पुलिस ने इस मामले में ताडाली के रहने वाले कुणाल वासुदेव चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कामतघर न्यु ताडाली के रहने वाले सत्यानंद श्रीपुलकिंत झा ने नारपोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है कि 14 सितंबर को उनका लड़का गौरव झा (16) गणेश वडापाव सेंटर पर वडा पाव खाने के लिए गया था।
भिवंडी : भिवंडी के रहने वाले एक युवक ने तंग आकर आत्महत्या कर लेने की घटना घटित हुई है। नारपोली पुलिस ने इस मामले में ताडाली के रहने वाले कुणाल वासुदेव चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कामतघर न्यु ताडाली के रहने वाले सत्यानंद श्रीपुलकिंत झा ने नारपोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है कि 14 सितंबर को उनका लड़का गौरव झा (16) गणेश वडापाव सेंटर पर वडा पाव खाने के लिए गया था।
इसी परिसर के रहने वाले कुणाल वासुदेव चौधरी ने गौरव झा को घर समान पहुँचने के लिए कहा। जिसे गौरव ने इनकार कर दिया। जिससे नाराज होकर कुणाल चौधरी ने उसे हाथ की चपटी से मारा और फिर मारने की धमकी दी। जिसकी डर से वह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक युवक के पिता सत्यानंद झा ने आरोप लगाया है कि कुणाल चौधरी की डर से गौरव ने आत्महत्या की है। पुलिस ने इस मामले में शुरूआत में अकस्मात मृत्यु का केस दर्ज किया था लेकिन जांच के बाद खुलासा होने पर भारतीय न्याय संहिता कलम 107 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कोली कर रहे हैं।
Comment List