विरार में पुलिस ने जब्त की लाखों रुपए की क्विंटल खैर लकड़ी
Police seized quintals of Khair wood worth lakhs of rupees in Virar

वन मंडल मांडवी के उड़नदस्ते और वनव्रत मांडवी स्टफ़नी मौजें पेल्हार मलिक गेट नंबर 305 उड़नदस्ते सहित रेंजर ने एक गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान वन महकमे की टीम ने गोदाम में अवैध रूप से रखी कई क्विंटल खैर की लकड़ी को जब्त कर लिया है। जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
विरार : वन मंडल मांडवी के उड़नदस्ते और वनव्रत मांडवी स्टफ़नी मौजें पेल्हार मलिक गेट नंबर 305 उड़नदस्ते सहित रेंजर ने एक गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान वन महकमे की टीम ने गोदाम में अवैध रूप से रखी कई क्विंटल खैर की लकड़ी को जब्त कर लिया है।
जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। वन महकमे ने यह कार्रवाई वन उपवन संरक्षक दिवाकर भावसे वन क्षेत्रपाल संदीप चौरें को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर की। इस कार्रवाई में गोदाम संचालक तो मौके से फरार हो गया, लेकिन वन टीम ने गोदाम से इस अवैध कारोबार को चलाने वाली एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
वन महकमे की इस कार्रवाई के दौरान खासबात यह रही कि गोदाम के अंदर ही खेर की लकड़ी को काटकर छीलने का कारोबार चल रहा था। यहां वन टीम को इलेक्ट्रॉनिक कांटा, कटर मशीन, कुल्हाड़ी व अन्य लकड़ी काटने का दो बड़ी गाड़ी और सामान मिला। जिसके जरिए लकड़ी को छीलकर विक्रय करने का कारोबार किया जा रहा था। फिलहाल वन टीम ने आरा मशीन सहित अन्य सामान जब्त कर फरार आरोपी धनजय महडिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List