ओवर कॉन्फिडेंस' से हारी कांग्रेस - संजय राउत; कांग्रेस ने किया पलटवार
Congress lost due to 'overconfidence' - Sanjay Raut; Congress hits back
हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट का असर महाराष्ट्र में नजर आने लगा है। बीजेपी में जहां जोश भर गया है, वहीं अब एमवीए में फुटौव्वल शुरू हो गई है। शिवेसना (यूबीटी) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने हरियाणा में हार पर कांग्रेस को खरी-खरी सुनाई है। संजय राउत ने कहा है कि हरियाणा में क्षेत्रीय दलों और इंडिया अलायंस के अपने सहयोगियों को महत्व न देने के कारण कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा।
मुंबई : हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट का असर महाराष्ट्र में नजर आने लगा है। बीजेपी में जहां जोश भर गया है, वहीं अब एमवीए में फुटौव्वल शुरू हो गई है। शिवेसना (यूबीटी) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने हरियाणा में हार पर कांग्रेस को खरी-खरी सुनाई है। संजय राउत ने कहा है कि हरियाणा में क्षेत्रीय दलों और इंडिया अलायंस के अपने सहयोगियों को महत्व न देने के कारण कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा। राउत ने इसे कांग्रेस का 'ओवर कॉन्फिडेंस' बताया। वहीं इस बयान पर कांग्रेस ने संजय राउत पर पलटवार किया।
मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा कि जहां कांग्रेस कमजोर है, उन इलाकों में वह सहयोगी दलों की मदद लेती है, लेकिन जिन इलाकों में वह खुद को मजबूत पाती है, वहां अपने सहयोगियों और क्षेत्रीय दलों की अनदेखी करती है।
नाराज हुए संजय राउत
संजय राउत ने कहा कि अगर हरियाणा में कांग्रेस ने चुनाव से पहले इंडिया अलायंस के अपने सहयोगी दलों को महत्व देते हुए एक गठबंधन किया होता तो परिणाम भिन्न हो सकते थे। उन्होंने कहा कि अगर इंडी अलायंस हरियाणा में चुनाव लड़ता और समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना को सीट दी जातीं तो गठबंधन को जीत हासिल करने में मदद मिलती। पर ऐसा नहीं हुआ, कांग्रेस ने सोचा कि मुकाबला एकतरफा है और वह खुद ही जीत जाएगी। नतीजे सबके सामने हैं। कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा है।
सीएम चेहरे के लिए नए सिरे से बनाया दबाव
हरियाणा चुनाव के नतीजों के बाद शिवसेना (यूबीटी) ने एकबार फिर महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पद के लिए महा विकास आघाडी का चेहरा कौन होगा, यह अभी से घोषित करने की मांग की है। राउत ने महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं और एनसीपी नेता शरद पवार से अपील की कि महाराष्ट्र जैसे राज्य में लोग एक नेता चाहते हैं। लोग इस नीति को समझ नहीं पाते कि पहले आप चुनाव लड़ें और उसके बाद मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करें।
Comment List