मिरारोड : शिवसेना ने बढ़ाई गीता जैन की मुश्किलें...
Mira Road: Shivsena increased the problems of Geeta Jain...

गीता जैन के बारे में कहा जा रहा है की वह भाजपा या शिवसेना किसी भी पक्ष से उम्मीदवारी लेने के लिए तैयार हैं, परन्तु शिवसेना की इस मांग से अब इनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं वैसे भाजपा मे पहले से ही तीन दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं अब उनकी सहयोगी शिवसेना भी इस उम्मीदवारी के खेल मे शामिल हो गयी है और इस चुनाव के पहले उम्मीदवारी के मामले को और दिलचस्प बना दिया है।
मिरारोड : शिवसेना (शिंदे गुट) ने 145 विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी मांग कर गीता जैन की मुश्किलें बढ़ा दी है। मिरा भायंदर 145 विधानसभा सीट पर अब शिवसेना (शिंदे गुट) ने अपना दावा किया है। मिरा भायंदर शिवसेना जिला प्रमुख राजू भोईर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिख कर इस सीट पर शिवसेना के उम्मीदवार को उतारने की मांग की है।
राजू भोईर ने अपने पत्र मे बताया है कि मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान शिवसेना ने 145 एवं 146 विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रताप सरनाईक के माध्यम से इस शहर के विकास के लिए काफी काम किये हैं। इन सब विकास कामों से 145 विधानसभा में भी शिवसेना का जनाधार काफी बढ़ा है। वहीं यह विधानसभा क्षेत्र किसी भी पक्ष के अधीन नहीं आता है यहां से अपक्ष विधायिका है।
राजू भोईर ने इस पत्र के द्वारा यह भी बताया की इस विधानसभा क्षेत्र मे विक्रम प्रताप सिंह ने काफी काम किया है और यहां पर मतदाता भी इनको उम्मीदवारी देने के पक्ष में है, इसलिए यहां से शिवसेना को विक्रम प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाना चाहिए। राजू भोईर के इस पत्र के बाद यहां पर भाजपा एवं शिवसेना पक्ष मे उम्मीदवारी को लेकर तकरार बढ़ सकती है।
गीता जैन के बारे में कहा जा रहा है की वह भाजपा या शिवसेना किसी भी पक्ष से उम्मीदवारी लेने के लिए तैयार हैं, परन्तु शिवसेना की इस मांग से अब इनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं वैसे भाजपा मे पहले से ही तीन दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं अब उनकी सहयोगी शिवसेना भी इस उम्मीदवारी के खेल मे शामिल हो गयी है और इस चुनाव के पहले उम्मीदवारी के मामले को और दिलचस्प बना दिया है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List