महाराष्ट्र: सतारा जिले में गांव की महिलाओं ने रोका लिया CM शिंदे का काफिला...
Maharashtra: Village women stopped CM Shinde's convoy in Satara district...
3.jpg)
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सतारा जिले के डेरे गांव के लिए निकले. यहां गांव की महिलाओं ने उनका काफिला रोक लिया. इसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे महिलाओं से बात करने के लिए अपनी गाड़ी से बाहार आए. इसको लेकर एकनाथ शिंदे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए तस्वीरें भी शेयर की. वहीं एकनाथ शिंदे ने पोस्ट में आगे लिखा कि मेरी मिट्टी, मेरे लोग इसके आगे उन्होंने बताया कि मैं राजनीति की हलचल के बीच थोड़ा आराम करने के लिए अपने गांव डेरे गया था.
मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सतारा जिले के डेरे गांव के लिए निकले. यहां गांव की महिलाओं ने उनका काफिला रोक लिया. इसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे महिलाओं से बात करने के लिए अपनी गाड़ी से बाहार आए.
इसको लेकर एकनाथ शिंदे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए तस्वीरें भी शेयर की. वहीं एकनाथ शिंदे ने पोस्ट में आगे लिखा कि मेरी मिट्टी, मेरे लोग इसके आगे उन्होंने बताया कि मैं राजनीति की हलचल के बीच थोड़ा आराम करने के लिए अपने गांव डेरे गया था. लेकिन इस दौरान कुछ महिलाओं ने मेरे कारवां को रोक लिया.
एकनाश शिंदे ने आगे लिखा, ‘मेरे ही गांव में रहने वाली ये महिलाएं मेरी मां की बहुत घनिष्ठ थीं, लेकिन उन लोगों को एक पल के लिए संदेह हुआ कि मैं उन्हें पहचान पाऊंगा या नहीं, लेकिन मैंने उनसे संवाद करते हुए कहा कि मैं सभी को मैं जानता हूं. एक पल भी सोचे बिना, ये मेरे पास आईं और मुझसे पूछा. मैंने भी उनकी उम्र का सम्मान करते हुए उनके पैरों पर गिरकर आशीर्वाद लिया और पूछा कि उन्हें ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना’ का पैसा मिला है या नहीं. इस पर सभी ने हां में सिर हिलाया और हाथों में खाने की प्लेट लेकर प्यार से मेरी ओर इशारा किया.’
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है. वहीं इसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. सभी राजनीतिक पार्टियाें ने चुनावी तैयारी तेज कर दी हैं.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List