MNS के उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी...

MNS's third list of candidates released...

MNS के उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 13 नामों पर मुहर लगा दी है। अमरावती से पप्पू उर्फ मंगेश पाटील, नाशिक पश्चिम से दिनकर धर्माजी पाटील, अहमदपूर-चाकूर से नरसिंग भिकाणे, परली से अभिजित देशमुख, विक्रमगड से सचिन रामू शिंगडा, भिवंडी ग्रामीण से वनिता शशिकांत कथुरे, पालघर से नरेश कोरडा, शहादा से आत्माराम प्रधान, वडाला से स्नेहल सुधीर जाधव, कुर्ला से प्रदीप वाघमारे, ओवला-माजिवडा से संदीप पाचंगे, गोंदिया से सुरेश चौधरी और पुसद से अश्विन जयस्वाल को टिकट दिया गया है।  

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इसी कड़ी में अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने उम्मीदवारों के नामों वाली तीसरी लिस्ट को जारी कर दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। 20 नवंबर को चुनाव के लिए मतदान होंगे और 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अपने उम्मीदवारों के नामों की तीसरी लिस्ट को जारी कर दिया है। इससे पहले महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर बात बन चुकी है और शिवसेना यूबीटी द्वारा 65 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी हो चुकी है। बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अपनी तीसरी लिस्ट में 13 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है। इसमें अमरावती, पालघर और भिवंडी जैसी विधानसभा सीटें और उनके उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 13 नामों पर मुहर लगा दी है। अमरावती से पप्पू उर्फ मंगेश पाटील, नाशिक पश्चिम से दिनकर धर्माजी पाटील, अहमदपूर-चाकूर से नरसिंग भिकाणे, परली से अभिजित देशमुख, विक्रमगड से सचिन रामू शिंगडा, भिवंडी ग्रामीण से वनिता शशिकांत कथुरे, पालघर से नरेश कोरडा, शहादा से आत्माराम प्रधान, वडाला से स्नेहल सुधीर जाधव, कुर्ला से प्रदीप वाघमारे, ओवला-माजिवडा से संदीप पाचंगे, गोंदिया से सुरेश चौधरी और पुसद से अश्विन जयस्वाल को टिकट दिया गया है।  

बता दें कि इससे पहले शिवसेना यूबीटी ने अपने 65 उम्मीदवारों के नामों वाली पहली लिस्ट को जारी किया था। वहीं अब भी 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि महायुति के खिलाफ महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर सहमति बन चुकी है। दरअसल लंबी बहस और बैठकों के बाद यह फैसला लिया गया है कि शिवसेना यूबीटी, एनसीपी शरदचंद्र पवार और कांग्रेस तीनों ही पार्टियां 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। इस घोषणा के तुरंत बाद ही शिवसेना यूबीटी की तरफ से 65 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।

Read More महाराष्ट्र : स्जिद या ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए गाइडलाइन जारी हो - संजय निरुपम

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

  जलगांव : हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल जलगांव : हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल
महाराष्ट्र के जलगांव के कन्नड़ घाट के निकट एक मंदिर के पास हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो...
सोलापुर में भूकंप के झटके; भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 रही
नई दिल्ली : मोदी, योगी को मारने की धमकी देने वाले को दो साल की जेल 
मुंबई: वक्फ (संशोधन) विधेयक असंवैधानिक और धार्मिक मामलों के प्रबंधन की समानता और स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन - वारिस पठान
मुंबई : पत्नी को मेंटेनेंस न देने वाले पति को एक साल कारावास की सजा
मुंबई मालाबार हिल में सड़कों पर पार्किंग प्रतिबंध लागू; 
मुंबई : गरीब मुस्लिम को वक्फ से फायदा नहीं - वसीम खान

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media