महाराष्ट्र: टेंपो में मिला 138 करोड़ रुपये का सोना... जांच में जुटा आयकर विभाग
Maharashtra: Gold worth Rs 138 crore found in tempo... Income Tax department starts investigation

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच आचार संहिता के कई मामले सामने आ चुके हैं. अभी तक कई जगह से करोड़ों की रकम जब्त की जा चुकी है. ताजा मामले में हिंगोली में 1 करोड़ 40 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. ये कार्रवाई हिंगोली जिला पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच ने की. पुलिस ने हिंगोली बस डिपो के पास से 2 गाड़ियों ये ये रकम जब्त की.
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में एक टेंपो से 138 करोड़ का सोना बरामद हुआ है. यह बरामदगी पुणे पुलिस ने की है. सहकार नगर पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक टेंपो को रोका था, जिसकी तलाशी लेने पर सोना मिला. पकड़ा गया सोना किसका है? इस बारे में टेंपो मालिक कुछ जानकारी या दस्तावेज नहीं दे पाया है. पुलिस ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी है.
पुलिस का कहना है कि जिसने टेंपो मालिक को गोल्ड सप्लाई करने की जिम्मेदारी दी थी, उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इनकम टैक्स की टीम को भी जानकारी दी गई है. इनकम टैक्स की टीम चेकिंग के बाद आगे की कार्रवाई करेगी और पता लगाएगी कि सोना अवैध रूप से ले जाया जा रहा था या वैध रूप से. हालांकि, टेंपो में सोने की डिलीवरी की बात पुलिस को भी हजम नहीं हो रही है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच आचार संहिता के कई मामले सामने आ चुके हैं. अभी तक कई जगह से करोड़ों की रकम जब्त की जा चुकी है. ताजा मामले में हिंगोली में 1 करोड़ 40 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. ये कार्रवाई हिंगोली जिला पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच ने की. पुलिस ने हिंगोली बस डिपो के पास से 2 गाड़ियों ये ये रकम जब्त की.
पुलिस की जांच में ये पता चला है कि ये पैसा एक प्राइवेट बैंक से निकाला गया था. पैसा किसका है और इसका क्या इस्तेमाल होने वाला था? इसकी जांच की जा रही है. विधानसभा चुनाव को लागू आचार संहिता के बीच पिछले 24 घंटे में 52 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया जा चुका है. चुनावी की तारीखों के ऐलान के बाद से अब तक पूरे महाराष्ट्र में 90 करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान जब्त किया गया है.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List