बैग में अचानक हुई हलचल से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया; मुंबई एयरपोर्ट से दो पैसेंजर्स गिरफ्तार

Sudden movement in the bag caused a stir at the airport; Two passengers arrested from Mumbai airport

बैग में अचानक हुई हलचल से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया; मुंबई एयरपोर्ट से दो पैसेंजर्स गिरफ्तार

विदेश से आए बैग में अचानक हुई हलचल से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. सिक्‍योरिटी एजेंसी और कस्‍टम की निगरानी में जब इस बैग को खोल कर देखा गया तो उसके भीतर का नजारा देख सभी की आंखें चौड़ी हो गईं. मौके पर मौजूद कुछ लोगों के हाथ डर से कांपने लगे, तो कुछ के मुंह से देखते हुए यही निकला, सो क्‍यूट. जी हां, दरअसल यह मामला मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है. इस मामले में मुंबई एयरपोर्ट से दो पैसेंजर्स को गिरफ्तार भी किया गया है.

मुंबई : विदेश से आए बैग में अचानक हुई हलचल से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. सिक्‍योरिटी एजेंसी और कस्‍टम की निगरानी में जब इस बैग को खोल कर देखा गया तो उसके भीतर का नजारा देख सभी की आंखें चौड़ी हो गईं. मौके पर मौजूद कुछ लोगों के हाथ डर से कांपने लगे, तो कुछ के मुंह से देखते हुए यही निकला, सो क्‍यूट. जी हां, दरअसल यह मामला मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है. इस मामले में मुंबई एयरपोर्ट से दो पैसेंजर्स को गिरफ्तार भी किया गया है.
सीनियर ऑफिसर के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट के एराइवल टर्मिनल पर विदेश से आने वाले पैसेंजर्स पर कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट सहित अन्‍य सुरक्षा एजेंसियों की निगाह बनी हुई थी. तभी विदेश से आए दो पैसेंजर्स ने कस्‍टम ग्रीन चैनल क्रॉस ही किया था, तभी कस्‍टम एआईयू को बैग में एक हरकत नजर आ गई. यह देखते ही कस्‍टम ऑफिसर्स ने दोनों पैसेंजर्स को जांच के लिए रोक लिया. तमाम अफसरों की मौजूदगी में दोनों अफसरों से बैग को खोलने के लिए कहा गया. वहीं, बैग खुलते ही कस्‍टम अफसरों की आंखे खुली की खुली रह गईं.

जांच में सामने आया ऐसा सच, सन्‍न रह गए सबके सब… शक के आधार पर इस शख्‍स को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि यह शख्‍स पहले घुसपैठ कर भारतीय सीमा में दाखिल हुआ. फिर स्‍थानीय एजेंट्स के साथ मिलकर पूरी साजिश रची.  

Read More वसई, मीरा रोड में 7 करोड़ 80 लाख कैश जब्त 

बैग खोलते ही सामने आया चौंकाने वाला सामान
सीनियर ऑफिसर के अनुसार, बैग खोलते ही उसके भीतर से 12 विदेशी कछुए बरामद किए गए. बरामद किए गए कछुओं में आठ जापानी पॉड टर्टल   और चार स्‍कार्पियोन मड टर्टल  शामिल हैं. इन सभी कछुओं की पहचान वाइल्‍ड लाइफ ब्‍यूरो से कराई जा चुकी है. इन कछुओं की पहचान के बाद कस्‍टम ने तस्‍करी के आरोप में दोनों पैसेंजर्स को गिरफ्तार कर लिया है. कछुओं को भारत लाने का मकसद क्‍या था और इन्‍हें किन लोगों तक पहुंचाया जाना था सहित तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए कस्‍टम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Read More डोंबिवली के कोपर में स्थगन आदेश के बावजूद अवैध निर्माण जारी... सरकार, मनपा के आदेशों की बिल्डरों ने की अनदेखी

उल्‍लेखनीय है कि इसी तरह के एक अन्‍य मामले में कस्‍ट की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दो अन्‍य पैसेंजर्स को गिरफ्तार किया था. ये दोनों यात्री भी बैंकॉक से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे. कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने इन यात्रियों के कब्‍जे से दो विसायन हॉर्नबिल और इतने ही सुलावेसी हॉर्नबिल जब्त किए थे. वाइल्‍ड लाइफ ब्‍यूरो ने इनकी पहचान टैरिकटिक/विसायन हॉर्नबिल और सुलावेसी हॉर्नबिल के प्रजाति के पक्षियों के तौर पर की थी. वाइल्‍ड लाइफ ट्रैफिकिंग से जुड़े मामलों को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर खास एहतियात बरती जा रही है.

Read More मुंबई पुलिस का बड़ा कदम; अनमोल बिश्नोई पर शिकंजा कसना शुरू 

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

ठाणे: रिक्शों में मीटर से छेड़छाड़ कर यात्रियों को चूना लगाने का मामला ठाणे: रिक्शों में मीटर से छेड़छाड़ कर यात्रियों को चूना लगाने का मामला
रिक्शों में इलेक्ट्रॉनिक मीटर से छेड़छाड़ कर यात्रियों को चूना लगाने का मामला सामने आया है. मुंबई की घटना का...
वसई, मीरा रोड में 7 करोड़ 80 लाख कैश जब्त 
सीबीआई अदालत से 60 लाख की रिश्वत मामले में जीएसटी अधीक्षक सचिन गोकुलका समेत दो सीए को मिली जमानत
सत्ता मिली तो पहले 48 घंटे में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवा दूंगा - राज ठाकरे
मुंबई : पुराना फर्नीचर बेचने गई महिला से साढ़े छह लाख का ऑनलाइन घोटाला!  
महाराष्ट्र चुनाव से पहले राहुल गांधी ने बीजेपी को दिया चैलेंज; 'लिख कर ले लो, जाति जनगणना हो कर रहेगी'
पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर ; नासिक का दौरा करेंगे और इसके बाद धुले में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media