सत्ता मिली तो पहले 48 घंटे में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवा दूंगा - राज ठाकरे
If I get power, I will remove the loudspeakers from mosques in the first 48 hours - Raj Thackeray
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों को वोटिंग करने के मुस्लिम समाज के मौलाना मस्जिदों में फतवा जारी कर रहे हैं। लेकिन राज्य में चुनाव के बाद यदि मनसे को सत्ता मिली तो पहले 48 घंटे के भीतर ही मस्जिदों पर लगे सभी लाउडस्पीकर को हटा दिए जाएंगे।
मुंबई: मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों को वोटिंग करने के मुस्लिम समाज के मौलाना मस्जिदों में फतवा जारी कर रहे हैं। लेकिन राज्य में चुनाव के बाद यदि मनसे को सत्ता मिली तो पहले 48 घंटे के भीतर ही मस्जिदों पर लगे सभी लाउडस्पीकर को हटा दिए जाएंगे। यदि कोई विरोध किया तो उसके खिलाफ पुलिस को छोड़ देंगे। गुरुवार को राज ने वरली में मनसे के प्रत्याशी संदीप देशपांडे की ओर से आयोजित सभा को संबोधित किया। वरली सीट पर शिवसेना (उद्धव) के प्रत्याशी आदित्य ठाकरे से देशपांडे का मुकाबला होगा। लेकिन अपने चुनावी संबोधन में राज ने आदित्य ठाकरे का जिक्र तक नहीं किया।
राज ने कहा कि अगर मनसे की पूरी सत्ता आई तो मैं पुलिस को 48 घंटे में मुंबई और महाराष्ट्र साफ करने के लिए समय दूंगा। राज ने कहा कि उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवसेना (उद्धव) के पोस्टरों में हिंदुहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे के बजाय जनाब बालासाहेब ठाकरे शब्द लिखा जाने लिखा था। उन्होंने कहा कि मनसे के घोषणपत्र में महाराष्ट्र के 100 प्रतिशत भूमिपुत्रों को नौकरी देने की गारंटी दी जाएगी। राज्य की जनता ने दलों को सरकार में आने का मौका दिया। लेकिन एक बार राज्य की जनता को मनसे को मौका देने चाहिए।
Comment List