भायंदर : जल्दी ही मनपा चुनाव की संभावना...
Bhayander: Possibility of municipal elections soon...
.jpg)
मनपा मे इसके पहले भाजपा की सत्ता थी वही अभी के माहौल को देखते हुए भाजपा ही यहां की सत्ता की प्रबल दावेदार दिख रही है। भाजपा यहां पर विधानसभा मे मिली जीत को भुनाने के चक्कर मे है इस वक्त शहर मे मतदाताओं मे भाजपा की हवा है भाजपा इसी का फायदा उठाना चाहेगी। शहर मे भाजपा के माहौल को देखते हुए इच्छुक उम्मीदवारों की भाजपा से उम्मीदवारी के लिए लंबी कतार दिख रही हैं। इच्छुक सभी उम्मीदवार अपनी अपनी तरह से उम्मीदवारी की जुगाड़ मे लग गये हैं । वही दो साल से जीन जन संपर्क कार्यालयों मे ताले लगे थे वह जन संपर्क कार्यालय अब वापस खुल गये है।
भायंदर : विधानसभा चुनाव के बाद अब मनपा चुनाव की खबरें आ रही है। करीब 2 साल से मिरा भायंदर मनपा में मनपा आयुक्त की देख रेख में काम चल रहा है । मनपा आयुक्त संजय काटकर को यहां का प्रशासक नियुक्त किया गया है। अगस्त 2022 मे मनपा का कार्यकाल खत्म होने के बाद यहां पर अभी तक चुनाव नही हुए है। अब खबर आ रही है की शायद फरवरी 2025 मे मनपा के चुनाव हो सकते है। मनपा चुनाव की खबरें के साथ ही यहां के पूर्व नगरसेवकों के अलावा नगरसेवक बनने के इच्छुक लोग भी सक्रिय हो गये हैं।
मनपा मे इसके पहले भाजपा की सत्ता थी वही अभी के माहौल को देखते हुए भाजपा ही यहां की सत्ता की प्रबल दावेदार दिख रही है। भाजपा यहां पर विधानसभा मे मिली जीत को भुनाने के चक्कर मे है इस वक्त शहर मे मतदाताओं मे भाजपा की हवा है भाजपा इसी का फायदा उठाना चाहेगी। शहर मे भाजपा के माहौल को देखते हुए इच्छुक उम्मीदवारों की भाजपा से उम्मीदवारी के लिए लंबी कतार दिख रही हैं। इच्छुक सभी उम्मीदवार अपनी अपनी तरह से उम्मीदवारी की जुगाड़ मे लग गये हैं । वही दो साल से जीन जन संपर्क कार्यालयों मे ताले लगे थे वह जन संपर्क कार्यालय अब वापस खुल गये है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List