महाराष्ट्र के लातूर जिले आई लव यू बोलकर स्कूल में टच करता था टीचर... 16 छात्राओं ने लगाए बेहद गंभीर आरोप
In Latur district of Maharashtra, a teacher used to touch girls in school by saying I love you... 16 girl students made very serious allegations
एमआईडीसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि अन्ना श्रीरंग नरसिंगे हरंगुल (खुर्द) में जिला परिषद स्कूल पढ़ाता था। पद से हटाए जाने से पहले वह पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक था. अधिकारी ने बताया, उस पर छात्राओं को अनुचित तरीके से छूने और उन्हें आई लव यू आदि कहने का आरोप है। बता दें कि आरोपी टीचर कथित तौर पर 16 लड़कियों से अपने पैर-हाथ मालिश करवाने का काम किया था। ये घटनाएं 2021 से चली आ रही हैं।
लातूर : महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। लातूर के जिला परिषद स्कूल के एक टीचर को नाबालिग छात्राओं का यौन उत्पीड़न और उनका पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बीते रविवार, 1 दिसंबर को इस बारे में जानकारी दी है। अधिकारी ने इस शर्मसार घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया और अन्ना श्रीरंग नरसिंगे को एक दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
एमआईडीसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि अन्ना श्रीरंग नरसिंगे हरंगुल (खुर्द) में जिला परिषद स्कूल पढ़ाता था। पद से हटाए जाने से पहले वह पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक था. अधिकारी ने बताया, उस पर छात्राओं को अनुचित तरीके से छूने और उन्हें आई लव यू आदि कहने का आरोप है। बता दें कि आरोपी टीचर कथित तौर पर 16 लड़कियों से अपने पैर-हाथ मालिश करवाने का काम किया था। ये घटनाएं 2021 से चली आ रही हैं।
आरोपी टीचर ने यह भी धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी को अपनी आपबीती बताई तो वह परीक्षा में नंबर काट लेगा और फेल करा देगा। फिर भी छात्राओं ने निडर होकर शिकायत की। लड़कियों द्वारा अधिकारियों से शिकायत करने के बाद जिला परिषद ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निवृत्ति जाधव की शिकायत पर उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2), 75(3), 78(2), 79 और लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न, पीछा करने और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं। ऐसे में इस मामले में आगे की कार्रवाई की कार्य जारी है।
Comment List