मुंबई : महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा सोने की तस्करी
Mumbai: Most gold smuggling in Maharashtra, Kerala and Tamil Nadu

जुर्म की दुनिया में सोने की तस्करी बहुत पुराना धंधा है। अंडरवर्ल्ड सरगना हाजी मस्तान और दाऊद इब्राहिम पानी के जरिए सोने की तस्करी करते थे, वहीं पिछले कुछ वर्षों में लोगों ने हवाई जहाज के जरिए तस्करी को नया आयाम दिया है। सबसे अहम बात यह है कि तस्करों ने गोल्ड स्मगलिंग के लिए युवक-युवतियों को गोल्डन धंधे में ला दिया है। मुंबई से दुबई की एक ट्रिप पर २० से २५ हजार रुपए का कमीशन दिया जाता है।
मुंबई : जुर्म की दुनिया में सोने की तस्करी बहुत पुराना धंधा है। अंडरवर्ल्ड सरगना हाजी मस्तान और दाऊद इब्राहिम पानी के जरिए सोने की तस्करी करते थे, वहीं पिछले कुछ वर्षों में लोगों ने हवाई जहाज के जरिए तस्करी को नया आयाम दिया है। सबसे अहम बात यह है कि तस्करों ने गोल्ड स्मगलिंग के लिए युवक-युवतियों को गोल्डन धंधे में ला दिया है। मुंबई से दुबई की एक ट्रिप पर २० से २५ हजार रुपए का कमीशन दिया जाता है।
दुबई में होटल में ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था और टिकट का सारा खर्चा गिरोह उठाता है। तस्करी गिरोह द्वारा एक व्यक्ति से अलग-अलग तरीके से २ से ३ किलो सोने की तस्करी कराई जाती है। दुबई से मुंबई पंहुचते ही गिरोह के लोग एयरपोर्ट के बाहर सारा गोल्ड कलेक्ट कर लेते हैं। जानकारी के मुताबिक, मुंबई एयरपोर्ट पर एक महीने में ४० किलो सोना जब्त किया गया है। वहीं साल २०२३-२४ की बात करें तो मुंबई, पुणे, केरल, तमिलनाडु और गुजरात में ४,८७० किलो तस्करी का सोना जब्त किया गया। एक अधिकारी के मुताबिक, गोल्ड स्मगलिंग का सिर्फ १० प्रतिशत ही माल पकड़ा जाता है।
पुलिस अफसरों का कहना है कि दोबारा से गोल्ड स्मगलिंग का कारोबार धड़ल्ले से चलने लगा है। इसकी वजह यह है कि दुबई में सोने पर टैक्स नहीं लगता है। अधिकारी ने समझाया मार्च महीने में संयुक्त अरब अमीरात में २४ केरेट गोल्ड प्रति ग्राम ८३,६७० रुपए थी और भारत में ८७,९८० रुपए थी। यानी कि मात्र १० ग्राम पर ४,३१० रुपए का मुनाफा तस्कर कमाते हैं। अब तक पकड़े गए लोगों से तस्करी के जो तरीके सामने आए भी अजीबोगरीब हैं।
सोने के बिस्किट को मलद्वार में डालकर तस्करी
दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे व्यक्ति पर शक होने पर पूछताछ की गई तो पता चला उसने मलद्वार में सोने के बिस्किट छिपा रखे हैं। जे. जे. अस्पताल में ऑपरेशन करके ६ सोने के बिस्किट निकाले गए। अंडरगारमेंट, जूसर मशीन में, पानी की बोतल, टार्च के अंदर और लेडीज हैंडबैग के पट्टे में छिपाकर होती है गोल्ड स्मगलिंग। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा तस्करी होती है। तकरीबन ६० फीसदी मामले यहीं दर्ज होते हैं।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List