मुंबई : फायरिंग मामले का 24 घंटे में खुलासा, 17 लाख के सोने के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
Mumbai: Firing case solved within 24 hours, 2 accused arrested with gold worth 17 lakhs
सीएसएमटी इलाके में आंगड़िया व्यवसाई पर फायरिंग की घटना हुआ, शूटर उसपर गोलियां चलाने के बाद पीड़ित के पास से करीब 47 लाख रुपये कीमत का सोना लेकर फरार हो गए थे. इस मामले को मुम्बई पुलिस ने महज 24 घंटों में सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश अभी भी जारी है.
मुंबई : सीएसएमटी इलाके में आंगड़िया व्यवसाई पर फायरिंग की घटना हुआ, शूटर उसपर गोलियां चलाने के बाद पीड़ित के पास से करीब 47 लाख रुपये कीमत का सोना लेकर फरार हो गए थे. इस मामले को मुम्बई पुलिस ने महज 24 घंटों में सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश अभी भी जारी है. गिरफ्तार आरोपियों में किरण धनवड़े और हारून नूर मोहम्मद मडिया है. सूत्रों ने बताया कि आरोपी धनवड़े गिरगांव का और मडिया डोंगरी इलाके का रहने वाला है.
17 लाख का गोल्ड बरामद
मुंबई पुलिस के जोन 1 के डीसीपी डॉ प्रवीण मुंढे ने बताया कि फायरिंग करने वाले आरोपी समेत दो आरोपियों की तलाश अब तक जारी है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पास से 17 लाख का गोल्ड बरामद कर लिया गया है और बाकी को बरामद करने के लिए कोशिश जारी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस फायरिंग और लूट की साज़िश मामले में शामिल चारों आरोपियों ने आर्थर रोड जेल में बंद रहने के दौरान मिलकर रची थी.
करीब दो महीने तक की थी रेकी
एक अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपी अलग-अलग मामलों में आर्थर रोड जेल में बंद थे और वहां रहते हुए इन सभी ने इस तरह की किसी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर ली थी. बाहर आने के बाद लूट को अंजाम देने से पहले आरोपीयों ने कालबादेवी में मौजूद इस मामले में शिकायतकर्ता चिराग सोनी के दुकान की करीब दो महीने तक रेकी की थी.
Comment List