पुणे में स्कूल संबंधित बातचीत करने गए माता पिता से बाउंसर्स ने की पिटाई
पुणे:पुणे शहर के एक स्कूल में अभिभावक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक स्कूल के पढ़ने वाले बच्चे का पिता फीस संबंधित बातचीत के लिए स्कूल में गया था। हालांकि आरोप है कि वहां मौजूद बाउंसर्स ने उसके साथ हाथापाई की। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना बिबवेवाड़ी इलाके में मौजूद क्लाइन मेमोरियल स्कूल का है।
मयूर गायकवाड 49 नाम के अभिभावक के साथ यह घटना घटी है। पीड़ित बिबवेवाड़ी इलाके में ही रहते हैं। जब वो स्कूल गए थे तब वहां उनके साथ अन्य अभिभावक भी थे। जब इन लोगों ने प्रिंसिपल से मिलने की कोशिश की तो उनके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि प्रिंसिपल ने दूसरों को बुलाकर अभिभावकों को स्कूल से धक्के मार कर बाहर निकालने के लिए कहा था। पीड़ित के मुताबिक महिला और दो पुरुष बाउंसर ने हमारे साथ मारपीट करते हुए हमें स्कूल से बाहर निकाल दिया।
इतना ही नहीं हमारी मांग से संबंधित पत्र को भी स्कूल प्रशासन ने नहीं लिया। फिलहाल इस मामले की शिकायत बिबवेवाड़ी पुलिस स्टेशन में की गई है। पुलिस ने शिकायत के अनुसार आरोपी बाउंसर पर मुकदमा दर्ज किया है।
Comment List