40 लाख का गांजा जब्त, विशाखापट्टनम से अजमेर में हो रही थी अवैध तस्करी
40 lakh ganja seized, illegal smuggling was happening from Visakhapatnam to Ajmer
मुंबई: राजस्थान पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी-क्राइम ब्रांच) के विशेष दल की सूचना पर महाराष्ट्र में नागपुर जिले के करधा क्षेत्र में एक खड़े कंटेनर ट्रक से 218 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है.
मुंबई: राजस्थान पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी-क्राइम ब्रांच) के विशेष दल की सूचना पर महाराष्ट्र में नागपुर जिले के करधा क्षेत्र में एक खड़े कंटेनर ट्रक से 218 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यहां बताया कि राजस्व आसूचना निदेशालय की नागपुर इकाई ने यह 218 किलो अवैध गांजा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि विशाखापट्टनम से राजस्थान तस्करी कर ले जाए जा रहे इस गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि विशाखापट्टनम से राजस्थान में अवैध गांजा तस्करी कर लाए जाने की सूचना पर सीआईडी क्राइम ब्रांच स्पेशल यूनिट की विशेष टीम गठित अजमेर-चित्तौड़गढ़ की ओर रवाना की गई. उन्होंने बताया कि टीम को आठ अगस्त को विशाखापट्टनम से राजस्थान के अजमेर जिले में भारी मात्रा में गांजा तस्करी किये जाने की खुफिया जानकारी मिली. जानकारी के मुताबिक, नागौर जिले के तस्कर शिवराज महावर ने अपने कंटेनर ट्रक से दो युवकों को विशाखापट्टनम माल लेने भेजा था. उन्होंने बताया कि दोनों युवक माल लेकर शिवराज महावर के अजमेर स्थित मकान में सप्लाई देने नागपुर होते हुए लौट रहे थे.
Comment List