महाराष्ट्र / सरकार चुनाव से डरती है - सांसद सुप्रिया सुले
The government is afraid of elections - MP Supriya Sule
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है. इस बीच एनसीपी सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में वन नेशन वन इलेक्शन, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव समेत कई अन्य मसलों को लेकर बातचीत की और अपनी राय रखी. उन्होंने एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर सवाल खड़े किए. एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा, ''अभी तक पूरा बिल सरकार ने भेजा नहीं है इसीलिए कुछ भी टीका टिप्पणी करना सही नहीं होगा. एक सशक्त लोकतंत्र में सारे चुनाव एक साथ कैसे कराए जा सकते हैं?
मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है. इस बीच एनसीपी सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में वन नेशन वन इलेक्शन, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव समेत कई अन्य मसलों को लेकर बातचीत की और अपनी राय रखी. उन्होंने एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर सवाल खड़े किए. एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा, ''अभी तक पूरा बिल सरकार ने भेजा नहीं है इसीलिए कुछ भी टीका टिप्पणी करना सही नहीं होगा. एक सशक्त लोकतंत्र में सारे चुनाव एक साथ कैसे कराए जा सकते हैं? कुछ फॉर्म्यूला तो सामने आए लेकिन एक सशक्त लोकतंत्र में ये थोड़ा मुश्किल लगता है.''
यह सरकार चुनाव कराने से डरती है- सुप्रिया सुले
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ''महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय के चुनाव कई सालों से नहीं हुए. हकीकत यह है कि यह सरकार चुनाव कराने से डरती है इसीलिए कई सालों से महानगरपालिकाओं के चुनाव महाराष्ट्र में नहीं हुए हैं और आम आदमी जाए तो जाए कहां? वे चुनाव करा सकते थे लेकिन यह सरकार चुनाव कराने से डरती है.''
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर क्या बोलीं सुप्रिया सुले?
सुप्रिया सुले ने कहा, ''महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव हरियाणा के साथ हुआ करता था लेकिन इस बार हरियाणा का और महाराष्ट्र का चुनाव एक साथ नहीं कराया गया. उसकी वजह है कि सरकार चुनाव से डरती है. वे हारने वाले हैं इसीलिए शायद एक साथ चुनाव कराने से डरते हैं.''
पीएम मोदी को लेकर क्या बोलीं सुप्रिया सुले?
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का खुलकर समर्थन किया है? इस सवाल पर सुप्रिया सुले ने कहा, ''मैं विनम्रता से कहना चाहती हूं कि देश के प्रधानमंत्री बड़े ऊंचे ओहदे पर हैं. वह उम्र में भी बड़े हैं लेकिन बड़ी विनम्रता से मुझे यह कहना है कि जब देश के प्रधानमंत्री ऐसा कहते हैं तब दुख होता है क्योंकि यह सारे लोग उनके साथ काम कर चुके हैं. कभी ना कभी उन्होंने गठबंधन में इन लोगों के साथ काम किया है. दुख होता है कि राजनीति के लिए प्रधानमंत्री ऐसी बातें करते हैं.''
Comment List