There was a commotion in a room of the Magistrate Court in Mulund after a snake was found on a pile of files
Mumbai 

मुलुंड स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट के एक कमरे में फाइलों के ढेर पर सांप मिलने से मच गई अफरा-तफरी 

मुलुंड स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट के एक कमरे में फाइलों के ढेर पर सांप मिलने से मच गई अफरा-तफरी  मुलुंड स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट के एक कमरे में फाइलों के ढेर पर एक सांप मिलने से करीब एक घंटे तक अदालत की कार्यवाही प्रभावित हुई। मजिस्ट्रेट अदालत के कमरा नंबर 27 में दोपहर तक सामान्य कामकाज चल रहा था, तभी एक पुलिसकर्मी ने फाइलों को खंगालते हुए दो फुट लंबा सांप देखा। अदालत में मौजूद एक वकील ने बताया कि इस घटना से वहां मौजूद सभी लोग घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई। इसकी वजह से जज को मजबूरी में कार्यवाही अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी। 
Read More...

Advertisement