मुंबई : पानी की समस्या को हल करने के लिए मनपा ने कसा शिकंजा... विभाग ने काटे 46 अवैध नल कनेक्शन
Mumbai: To solve the water problem, the Municipal Corporation tightened its grip... The department cut 46 illegal tap connections
आयुक्त के आदेश पर पानी की समस्या हल करने को अवैध नल कनेक्शन को काटने की मुहिम शुरू कर दी गई है। यह मुहीम मनपा आयुक्त विकास ढाकणे, अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर और अतिरिक्त आयुक्त 2 किशोर गवस के निर्देशानुसार पानी आपूर्ति विभाग ने मुहिम को अंजाम दिया है। गौरतलब हो कि मनपा पानी विभाग कार्यकारी अभियंता परमेश्वर बुडगे के पास है। उन्हीं के विभाग अंतर्गत शहर के 416 करोड़ रुपये की ड्रेनेज पाईप लाईन डालने की बड़ी योजना शुरू है।
उल्हासनगर : शहर में पानी की समस्या बढ़ने से नागरिक परेशान हैं, जिसको लेकर मनपा आयुक्त समेत पानी विभाग को शिकायत की गई है, जिसे मनपा आयुक्त ने गंभीरता से लिया है और शहर के मुख्य पाईपलाईनों से अवैध नल कनेक्शन की जांच व तलास शुरू कर कार्यवाई शुरू कर दी है।
बीते शुक्रवार 20 दिसंबर को मनपा प्रशासन के पानी विभाग कार्यकारी अभियंता परमेश्वर बुडगे, उप अभियंता दीपक ढोले, कनिष्ठ अभियंता अश्विनी राठौड़, विशेष अधिकारी विजय मंगलानी, अशोक धुले, हरेश मिरकुटे समेत विभागीय अधिकारियों ने मुख्य पाईप लाइनों से जोड़े गये 24 अवैध नल कनेक्शन को काट दिया है।
इस मामले में मनपा आयुक्त ने साफ किया है कि भविष्य में कोई भी नागरिक पानी के मुख्य लाइनों से अवैध कनेक्शन लेगा उसके खिलाफ मनपा प्रशासनिक स्तर पर कानूनी कार्यवाई करेगी। मनपा की जानकारी के अनुसार 27 नवंबर 2024 को आयोजित बैठक में शहर में हो रही पानी की समस्याओं के समाधान के लिये अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ कार्यवाई करने का निर्णय लिया गया था।
साथ ही मनपा आयुक्त के आदेश पर 29 नवंबर को उल्हासनगर 5 गायकवाड़ पाडा क्षेत्र अंतर्गत मुख्य पाइपलाइन से 22 अवैध नल कनेक्शन को काटने की कार्यवाई की गई थी। वहीं पानी की समस्या को लेकर मनपा प्रशासन को लगातार मिल रही शिकायत को विभागीय स्तर पर आयुक्त ने गंभीरता से लिया है।
आयुक्त के आदेश पर पानी की समस्या हल करने को अवैध नल कनेक्शन को काटने की मुहिम शुरू कर दी गई है। यह मुहीम मनपा आयुक्त विकास ढाकणे, अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर और अतिरिक्त आयुक्त 2 किशोर गवस के निर्देशानुसार पानी आपूर्ति विभाग ने मुहिम को अंजाम दिया है। गौरतलब हो कि मनपा पानी विभाग कार्यकारी अभियंता परमेश्वर बुडगे के पास है। उन्हीं के विभाग अंतर्गत शहर के 416 करोड़ रुपये की ड्रेनेज पाईप लाईन डालने की बड़ी योजना शुरू है।
बुडगे शहर में पानी की समस्याओं को नजरअंदाज कर ड्रेनेज पाइपलाइनों को डलवाने में मशगूल हैं, जिसके चलते शहर में पानी की समस्या बढ़ने के साथ अबैध नल कनेक्शन के खिलाफ कार्यवाई करने को लेकर मनपा आयुक्त अतिरिक्त आयुक्त को निर्देश देना पड़ रहा है। बताया जा रहा है परमेश्वर बुडगे मनपा पानी विभाग कार्यालय में कम ड्रेनेज पाइपलाइन डाल रहे ठेकेदार के कार्यालय में ज्यादा समय व्यतीत करते रहते है।
Comment List