Former MP Priya Dutt expressed displeasure over the poor condition of roads
Maharashtra 

पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने मुंबई की बदतर सड़कों, फुटपाथों और यातायात जाम के हालात पर नाराजगी जताई

पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने मुंबई की बदतर सड़कों, फुटपाथों और यातायात जाम के हालात पर नाराजगी जताई पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता प्रिया दत्त ने मुंबई में सड़कों, फुटपाथों के बुरे हाल, ट्रैफिक जाम और जगह-जगह कंस्ट्रक्शन के लिए की गई खुदाई पर नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि मुंबई एक तरह से रामभरोसे चल रही है। प्रिया के पोस्ट पर कई लोगों ने सहमति जताई है और लिखा है कि सिर्फ बांद्रा ही नहीं, मुंबई के लगभग सभी हिस्सों में लोग इसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं।
Read More...

Advertisement