कांदिवली पश्चिम में ड्राइवर ने पहले मालकिन और उसकी दो बेटियों की हत्या की, फिर लगा ली फांसी…
Rokthok Lekhani
मुंबई : मुंबई के कांदिवली पश्चिम से सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक ड्राइवर ने पहले अपनी मालकिन और उसकी दो बेटियों की हत्या कर दी और फिर इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे मेंं लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात कांदिवली पुलिस स्टेशन के हद में रहने वाले परिवार में मां और उसकी दो बेटियों का हत्या उनके ही ड्राइवर ने कर दी. ड्राइवर ने हत्या को अंजाम देने के लिए तेज धार वाले हथियार का इस्तेमाल किया था.
मालिकन और उसकी दो बेटियों का कत्ल करने के बाद ड्राइवर ने खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूत्रों ने बताया की ड्राइवर का मृतक छोटी लड़की के बीच अफेयर होने का शक था ,इसी बात को लेकर मां, बेटी और ड्राइवर के बीच बहस हुई थी. जिसके बाद ड्राइवर ने पहले लड़की की मां की हत्या की और फिर दोनों बहनों की हत्या कर खुद भी खुदकुशी कर ली. वहीं मामला सामने आने के बाद घटनास्थल पर पहुंची कांदिवली पुलिस ने सभी की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब आगे की जांच की जा रही है.
Comment List