ऊर्जा मंत्री नितिन राउत के नाम पर ठगी करने वाला अपराधी गिरफ्तार
Criminal arrested for cheating in the name of Energy Minister Nitin Raut

युवाओं को ऊर्जा विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर करता था ठगी।
मुंबई : मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 12 की टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ सिर्फ मुंबई के ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र के अलग-अलग पुलिस थानों में करीब दो दर्जन से ज्यादा ठगी के मामले दर्ज हैं,
पकड़ा गया आरोपी खुद को पूर्व ऊर्जा मंत्री नितिन राउत का रिश्तेदार बताता था और महाराष्ट्र में ऊर्जा विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर नए- नए युवकों से लाखों रुपए की ठगी कर फरार हो जाता था,
क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अब तक सैकड़ों युवकों को अपने जाल में फंसा चुका है, जबकि इस आरोपी का ऊर्जा मंत्री नितिन रावत से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है और ना ही कोई इसकी रिश्तेदारी है।
पकड़े गए आरोपी का नाम संदीप कृष्णा राउत है, जिसकी उम्र 37 वर्ष है, और यह सतारा जिला का रहने वाला है, मुम्बई में गेस्ट हाउस में रहकर पूरे महाराष्ट्र भर के नौजवानों को ऊर्जा विभाग में सरकारी नौकरी देने का झांस देता था।
क्राइम ब्रांच यूनिट 12 के पुलिस निरीक्षक विलास भोसले ने बताया कि आरोपी के पास से फेक न्युक्ति पत्र, आईडी कार्ड, रबर स्टांप, मेडिकल फिटनेस सार्टिफिसेट, दो मोबाइल और कैश बरामद किया गया है,
क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर की जहा उसे 25 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List