मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की चार्जशीट के बाद आर. माधवन जैकलीन फर्नांडीस को लेकर क्या बोले ? 'उम्मीद करता हूं वो..'
After ED's chargesheet in money laundering case, R. What did Madhavan say about Jacqueline Fernandez? 'I hope he...'

तिहाड़ जेल में बंद आरोपी सुकेश चंद्रशेखरन द्वारा 215 करोड़ रुपये की उगाही और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैकलीन फर्नांडीस पर ईडी द्वारा दायर की गयी चार्जशीट को लेकर जब अभिनेता आर. माधवन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेहद संक्षिप्त सा जवाब दिया.
तिहाड़ जेल में बंद आरोपी सुकेश चंद्रशेखरन द्वारा 215 करोड़ रुपये की उगाही और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैकलीन फर्नांडीस पर ईडी द्वारा दायर की गयी चार्जशीट को लेकर जब अभिनेता आर. माधवन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेहद संक्षिप्त सा जवाब दिया.
आर. माधवन से पूछा गया था कि, 215 करोड़ के घोटाले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस का नाम सामने आया है, तो क्या ऐसे में आपको लगता है कि इससे फ़िल्म इंडस्ट्री की छवि खराब हो रही है? इस सवाल के जवाब में आर माधवन ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि वो (जैकलीन) जल्द ही मुसीबत से बाहर आ जाएंगी. मुझे नहीं लगता है कि इससे इंडस्ट्री की छवि खराब हो रही है.
सच्चाई ये है कि हमारी फिल्म बिरादरी में टैक्स से जुड़ी छापेमारी कम ही होती है. यहां सब पूरी ईमानदारी के साथ काम करते हैं. मुझे नहीं लगता है कि इससे फिल्म इंडस्ट्री पर कोई प्रभाव पड़ेगा. अधिक टैक्स चुकानेवालों में इस इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं."
आपको बता दें कि आर. माधवन ने ये सब अपनी आगामी फिल्म 'धोखा : राउंड द कॉर्नर' के टीज़र लॉन्च के मौके पर कही, जिसमें वो एक अहम रोल में नजर आएंगे. इससे पहले, ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्री मामले में जैकलीन के खिलाफ दायर की गयी सप्लिमेंट्री चार्जशीट के बाद अभिनेत्री ने इंस्टा पोस्ट में अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए लिखा - डियर मी, मैं हर एक अच्छी चीज डिसर्व करती हूं. मैं ताकतवर हूं, मैं खुद को स्वीकार करती हूं. सब ठीक हो जाएगा.
मैं दृढ़निश्चयी हूं. मैं अपने सारे लक्ष्यों और सपनों को साकार कर लूंगी. मैं कर सकती हूं." बहरहाल, 'धोखा: राउंड द कॉर्नर' फिल्म में आर. माधवन के अलावा 'द कश्मीर फाइल्स' फेम अपारशक्ति खुराना, ख़ुशाली कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं और फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी और इसे प्रोड्यूस टी सीरीज़ ने किया है. यह फ़िल्म 23 सितंबर, 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List