शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को इंडस्‍ट्री में मिला फर्स्‍ट ब्रेक...

Shahrukh Khan's son Aryan Khan got his first break in the industry.

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को इंडस्‍ट्री में मिला फर्स्‍ट ब्रेक...

Shahrukh Khan के बेटे आर्यन खान अक्‍सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. उनके करियर को लेकर भी कई कयास लगाए जाते रहे हैं. आर्यन के डेब्‍यू को लेकर शाहरुख के फैंस खास तौर से एक्‍साइटेड नजर आते हैं. वह बिल्‍कुल शाहरुख की परछाई लगते हैं.

Shahrukh Khan के बेटे आर्यन खान अक्‍सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. उनके करियर को लेकर भी कई कयास लगाए जाते रहे हैं. आर्यन के डेब्‍यू को लेकर शाहरुख के फैंस खास तौर से एक्‍साइटेड नजर आते हैं. वह बिल्‍कुल शाहरुख की परछाई लगते हैं.

हाल ही में उनका एक शानदार फोटोशूट खूब वायरल हुआ था. इसमें वह अपने सुपरस्‍टार फादर की तरह ही बेहद डैशिंग लग रहे थे.  फिलहाल अब वह शाहरुख की तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगे या नहीं, इस बारे में तो अभी कुछ स्‍पष्‍ट नहीं कहा जा सकता है. मगर राइटिंग में उनकी दिलचस्‍पी है और बतौर राइटर उन्‍हें इंडस्‍ट्री में ब्रेक मिल गया है.

Read More ‘टाइगर 3’ के सेट से लीक हुआ वीडियो, सलमान और शाहरुख दिखे साथ

शाहरुख के बेटे आर्यन को एक राइटर के तौर पर उनका पहला प्रोजेक्‍ट मिल गया है. यह एक वेब सीरीज होगी. लेटेस्‍ट अपडेट ये है कि इस अनटाइटल्‍ड सीरीज के लिए कास्टिंग शुरू हो गई है, जिसके कैरेक्‍टर्स को आर्यन गढ़ेंगे.

Read More बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने की देर रात तक पार्टी, शराब पीते हुए वीडियो वायरल

शो से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया कि कई एक्‍टर्स ने वेब सीरीज के लिए ऑडिशन दिए हैं. हालांकि अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. यह भी बताया कि जिस तरह से काम हो रहा है, उसके अनुसार यह शो इस साल के अंत में फ्लोर पर होगा.

वेब सीरीज के बारे में यह भी बात सामने आई है कि यह फिल्‍म इंडस्‍ट्री पर बेस्‍ड होगा. आर्यन के साथ राइटर बिलाल सिद्दीकी प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे हैं. वह नेटफ्लिक्स के शो ‘बार्ड ऑफ ब्‍लड’ के को-राइटर भी रह चुके हैं. इस साल की शुरुआत में ये खबर भी थी कि आर्यन ने शो के लिए मुंबई के एक स्‍टुडियो में एक टेस्‍ट शूट ऑर्गनाइज किया था. अटकलें हैं कि फिल्‍म ‘जर्सी’ में नजर आ चुकीं प्रीत कामनी इस शो में नजर आ सकती हैं.

शाहरुख अपने कई इंटरव्‍यू में बता चुके हैं कि एक्टिंग से ज्‍यादा आर्यन की दिलचस्‍पी निर्देशन और लेखन में हैं. वह कई सालों से इस पर काम कर रहे हैं. उन्‍होंने फिल्‍ममेकर बनने के लिए कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और अब अपने करियर की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं. वैसे तो फैंस उन्‍हें अपने पापा की तरह एक्टिंग की दुनिया में देखना चाहते हैं, मगर बतौर राइटर भी उनकी स्किल्‍स देखने को लेकर वे जरूर उत्‍साहित होंगे.

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

मुंबई : धारावी में गैस सिलेंडर के ट्रक में आग लगने से हुए कई धमाके ; वाहन जलकर राख  मुंबई : धारावी में गैस सिलेंडर के ट्रक में आग लगने से हुए कई धमाके ; वाहन जलकर राख 
धारावी में सिलेंडर वाहन में आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने के बाद वाहन पलक झपकते ही...
मुंबई: कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने सरकार से जल्द से जल्द विपक्ष के नेता को मंजूरी देने की मांग की
नवी मुंबई: माथाडी कामगारों के घरों को तोड़ने की कोशिश करेंगे;  तो उन्हें उनके घरों में घुसकर मारा जाएगा - नरेंद्र पाटिल 
मुंबई: ‘जगद्गुरु संत श्री तुकाराम महाराज’पुरस्कार से उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सम्मानित
मुंबई: ऑस्ट्रेलिया की नौसेना में तैनात एक महिला से छेड़छाड़; ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार 
मुंबई: कोस्टल रोड पर तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू  कार से दुर्घटना; तीन लोग घायल 
मुंबई एयरपोर्ट आग का वीडियो वायरल; सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो AI जनरेटेड

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media