कानपुर में आधी रात बमबाजी-फायरिंग...मुंबई से आए हीरा कारीगर से गुंडों ने मांगी 2 लाख रंगदारी
Midnight bombing-firing in Kanpur... The goons demanded 2 lakh extortion from the diamond artisan who came from Mumbai

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र का सफीपुर में सोमवार-मंगलवार की आधी रात बमबाजी और हवाई फायरिंग हुई। गुंडे रंगदारी नहीं देने पर एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़े। परिवार के लोगों को पीटा, हवाई फायरिंग और बमबाजी करने के साथ ही जमकर पथराव किया।
कानपुर : कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र का सफीपुर में सोमवार-मंगलवार की आधी रात बमबाजी और हवाई फायरिंग हुई। गुंडे रंगदारी नहीं देने पर एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़े। परिवार के लोगों को पीटा, हवाई फायरिंग और बमबाजी करने के साथ ही जमकर पथराव किया। इससे पीड़ित परिवार ही नहीं पूरा इलाका दहशत में है। दबंगों की हवाई फायरिंग, गाली-गलौज और पथराव का वीडियो सामने आया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सफीपुर चकेरी निवासी शिवा निषाद ने बताया कि वह मुंबई की एक बड़ी कंपनी में हीरा कारीगर हैं। भाई के शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर आए हैं। आरोप है कि इलाके के गुंडे और ATM हैकर संजय केसरवानी, साहिल ठाकुर, गोलू चंदेल का गैंग 2 लाख रुपए का गुंडा टैक्स मांगा है। कहा कि अगर गुंडा टैक्स नहीं दिया तो पूरे परिवार को अंजाम भुगतना पड़ेगा। इसका विरोध करने पर दबंगों ने सोमवार रात को घर पर हमला बोल दिया।
दबंग मोहल्ले में गाली-गलौज करते हुए घुसे। जमकर पथराव और गाली-गलौज शुरू कर दिया। इसके बाद ताबड़तोड़ बमबाजी की। हवाई फायर झोंके। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना देने के बाद भी चकेरी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
इसके बाद इलाके के लोगों ने दबंगों के गुंडई और हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर पुलिस से शिकायत की। तब जाकर चकेरी पुलिस हरकत में आई। चकेरी थाना प्रभारी अंजन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही अरेस्टिंग करके जेल भेजा जाएगा।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List