ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मशहूर अभिनेत्री रकुल प्रीत पर `ईडी’ का संकट...!
'ED' crisis on famous actress Rakul Preet in drugs and money laundering case...!

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इन दिनों एक नई मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं। मामला किसी विवादित बयान, फिल्म या ट्रोलिंग का नहीं है, बल्कि ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। इसमें रकुल का नाम सामने आया है। फिलहाल इस मामले में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस मामले में ईडी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को समन भेजा है। बता दें कि एक्ट्रेस को १९ दिंसबर को ईडी दफ्तर में पेश होना है।
बॉलीवुड-टॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इन दिनों एक नई मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं। मामला किसी विवादित बयान, फिल्म या ट्रोलिंग का नहीं है, बल्कि ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है।
इसमें रकुल का नाम सामने आया है। फिलहाल इस मामले में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस मामले में ईडी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को समन भेजा है। बता दें कि एक्ट्रेस को १९ दिंसबर को ईडी दफ्तर में पेश होना है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी बीते सितंबर में रकुल प्रीत ईडी के सामने पेश हुई थीं। अब एक बार फिर से उन्हें ड्रग्स मामले में १९ दिसंबर को ईडी के दफ्तर में पेशी देनी होगी। इसके पहले भी ईडी की ओर से कई तेलगू सितारों से पूछताछ की जा चुकी है। ये दूसरी बार है जब रकुल को ईडी ने समन किया है।
यही नहीं, रकुल प्रीत से ईडी ने साल २०२१ में भी पूछताछ की थी। खबरों की मानें तो इस बार उनसे मामले के कथित मनी-लॉन्ड्रिंग पहलू पर पूछताछ की जाएगी।
इस मामले में राणा दग्गुबाती, रवि तेजा, चार्मी कौर, नवदीप और अन्य हस्तियों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। इस मामले के बाद ही पिछले साल टॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां नशीले पदार्थों की सप्लाई के सनसनीखेज रैकेट के सिलसिले में ईडी के सामने पेश हुईं थीं।
मालूम हो कि टॉलीवुड ड्रग रैकेट के बारे में २ जुलाई २०१७ को खुलासा हुआ था। उस दौरान सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक म्यूजिशियन केल्विन मस्कारेनहास और दो अन्य लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था। गिर०फ्तारी के बाद जब जांच हुई तो उनके कब्जे से ३० लाख रुपए की ड्रग्स जब्त की गई थी।
जिसके बाद उन्होंने कथित तौर पर जांचकर्ताओं को बताया था कि वो फिल्मी हस्तियों, सॉफ्टवेयर इंजीनियरों और यहां तक कि कुछ कॉर्पोरेट स्कूलों के छात्रों को ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं।
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List