माहिम और विरार में मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई... 1 करोड़ से ज्यादा का ड्रग्स बरामद
Mumbai Police's big action in Mahim and Virar... Drugs worth more than 1 crore recovered
.jpg)
मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट ने माहिम और विरार इलाके से 610 ग्राम MD ड्रग्स बरामद किया है. बरामद किए गए ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बजार में 1 करोड़ 22 लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने 3 ड्रग्स पैडलर्स के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.
मुंबई : मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट ने माहिम और विरार इलाके से 610 ग्राम MD ड्रग्स बरामद किया है. बरामद किए गए ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बजार में 1 करोड़ 22 लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने 3 ड्रग्स पैडलर्स के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने 6 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. अफसरों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने अफ्रीकन महिला ड्रग्स पैडलर्स सहित कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्रग्स पैडलर्स मुंबई की कई जगहों पर ड्रग्स की तस्करी करते थे. अब पुलिस ये पता लगाने में जुट गई है कि आखिर ये लोग ड्रग्स कहां से लेकर आते थे और किन लोगों को सप्लाई करते थे.
बता दें कि मुंबई सीमा शुल्क जोन-III ने बीते दिनों 140.57 किलोग्राम ड्रग्स को नष्ट किया था. नवी मुंबई के तलोजा में बने मुंबई वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड की इंसीनरेशन फैसिलिटी (भट्टी) में मादक पदार्थों को जला दिया गया था. जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में कीमत करीब 538 करोड़ रुपए आंकी गई थी.
जोन III के प्रधान आयुक्त राजेश सानन ने बताया था कि नष्ट की गई ड्रग्स को जोन III के तहत जब्त किया था. उन्होंने बताया था कि मुंबई एयरपोर्ट कमिश्नरेट ने 14 मामलों में 56.06 किलोग्राम हेरोइन और 33.81 किलोग्राम हशीश जब्त की थी. एयर कार्गो एक्सपोर्ट कमिश्नरेट में दर्ज एक मामले में 21.70 किलोग्राम हशीश जब्त की गई थी. वहीं, डीआरआई ने एक मामले में 29 किलो हेरोइन जब्त की थी.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpeg)
Comment List