पीएम मोदी के मुंबई दौरे पर राउत का तंज... निवेश से मतलब नहीं BMC चुनाव के लिए मोदी के स्वागत में जुटी शिंदे सरकार
Raut's taunt on PM Modi's visit to Mumbai ... Investment does not mean Shinde government engaged in welcoming Modi for BMC elections
.jpg)
19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई महानगरपालिका के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट समेत अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन के लिए मायानगरी में आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान वह मेट्रो 2 ए और मेट्रो 7 का भी उद्घाटन करेंगे। मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन पिछले साल किया गया है।
मुंबई: देश के प्रधानमंत्री आगामी 19 जनवरी को मुंबई महानगरपालिका सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और अन्य विकास कामों के उद्घाटन के लिए मुंबई आ रहे हैं। अब इस बात को लेकर मुंबई समेत महाराष्ट्र का सियासी पारा गर्म हो चुका है। सियासी दलों द्वारा अब इस काम का श्रेय लेने की होड़ लगती हुई नजर आ रही है। इन्हीं सबके बीच युवासेना नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने बीएमसी कमिश्नर को एक खत भी लिखा है।
जिसमें उन्होंने मुंबई में हो रहे विकास कामों के संदर्भ में कई सवाल पूछे हैं। संजय राउत ने महाराष्ट्र में निवेश के मुद्दे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार राज्य में निवेश लाने के प्रति जरा भी चिंतित नहीं है। संजय राउत ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री अपने राज्य में निवेश लाने के लिए दावोस जा रहे हैं।
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार द्वारा दावोस दौरे की समय सीमा को कम किए जाने की खबर है। जिस पर राउत ने सरकार पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मुंबई आ रहे हैं। यह अच्छी बात है उनका स्वागत होना चाहिए। हालांकि, इससे ज्यादा जरूरी महाराष्ट्र में निवेश लाया जाना है। प्रधानमंत्री के मुंबई आने की वजह से दावोस दौरे को छोटा किया जा रहा है। अच्छा होता कि प्रधानमंत्री खुद कहते कि इन विकास कामों का उद्घाटन अगली तारीख को किया जाएगा।
लेकिन दावोस दौरे में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। राउत ने कहा कि पीएम के मुंबई दौरे को आगे बढ़ाया जा सकता है लेकिन दावोस के कार्यक्रम को आगे पीछे नहीं किया जा सकता है। राउत ने सीधा आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुंबई आना सिर्फ और सिर्फ मुंबई महानगरपालिका चुनाव के मद्देनजर है। संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र बीजेपी का पहला मकसद राजनीति है।
राज्य में निवेश लाना उनके लिए प्राथमिकता नहीं है। प्रधानमंत्री तो हमारे अपने हैं, मुंबई आते-जाते रहेंगे। लेकिन अगर एक बार निवेश हाथ से निकल गया तो वह वापस आने वाला नहीं है।
संजय राउत से जब यह सवाल पूछा गया कि प्रधानमंत्री तकरीबन एक महीने में दूसरी बार महाराष्ट्र में आ रहे हैं। आखिर इसकी क्या वजह है? जिस पर राउत ने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। मुंबई महानगर पालिका के चुनाव आने वाले दिनों में होने हैं। जिसके मद्देनजर बीजेपी द्वारा यह दिखाने की कोशिश है कि यह जो कुछ भी किया गया है। वह सब हमने ही किया है लेकिन यह जनता है जो सब जानती है।
आगामी 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई महानगरपालिका के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट समेत अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन के लिए मायानगरी में आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान वह मेट्रो 2 ए और मेट्रो 7 का भी उद्घाटन करेंगे। मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन पिछले साल किया गया है।
अब दूसरे चरण का भी काम पूरा हो चुका है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों किया जाना है। पीएम मोदी के हाथों एक और बड़ा उद्घाटन किया जाना है। जो रास्तों का सीमेंटीकरण है। इसके साथ ही बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना योजना के अंतर्गत 52 दवाखानों का उद्घाटन भी मोदी के हाथों किया जाएगा।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List