मुंबई पुलिस को महिला आयोग का निर्देश... उर्फी जावेद को पुलिस सुरक्षा दो!
Instructions of Women's Commission to Mumbai Police... Give police protection to Urfi Javed!
8.jpg)
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के चलते विवादों में रहनेवाली उर्फी जावेद पर जानलेवा हमला हो सकता है। इसलिए उर्फी जावेद को संरक्षण देने का निर्देश महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने मुंबई पुलिस को दिया है।
मुंबई : बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के चलते विवादों में रहनेवाली उर्फी जावेद पर जानलेवा हमला हो सकता है। इसलिए उर्फी जावेद को संरक्षण देने का निर्देश महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने मुंबई पुलिस को दिया है। दरअसल, भाजपा नेता चित्रा वाघ और उर्फी के बीच जमकर विवाद चल रहा है। इसी बीच उर्फी जावेद ने अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई है।
उर्फी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उन्हें सामाजिक तौर पर पीटने की धमकी दी थी। उर्फी की इस शिकायत पर महाराष्ट्र महिला आयोग की तरफ से सख्त कदम उठाया गया। महाराष्ट्र महिला आयोग की तरफ से मुंबई पुलिस कमिश्नर को इस मामले में पत्र लिखा गया है, जिसमें उर्फी जावेद की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करवाने का निर्देश दिया है।
हिंदुस्थान के संविधान ने हर भारतीय को मुक्त संचार का अधिकार दिया है। लेकिन महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई जैसे शहर में असुरक्षित महसूस करना गंभीर मामला है। इसलिए मुंबई पुलिस आयुक्त को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और इसकी रिपोर्ट राज्य महिला आयोग को देनी चाहिए। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने मुंबई पुलिस आयुक्त को एक पत्र के माध्यम से आदेश दिया है।
बता दें कि बीते दिनों, बीजेपी नेता चित्रा वाघ के द्वारा उर्फी को मारने-पीटने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद उर्फी जावेद ने महाराष्ट्र महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया और आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उर्फी की शिकायत पर महिला आयोग के द्वारा एक्शन लिया गया है। उन्होंने मुंबई कमिश्नर को पत्र लिखकर सुरक्षा पुख्ता करने को कहा है। इसके अलावा मामले को लेकर कार्रवाई करने को कहा है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List