मुंबई में चलती लोकल ट्रेन लग गई आग...जान बचाने के लिए गाड़ी से उतरे यात्री
Moving local train in Mumbai caught fire, passengers got down from the train to save their lives

मुंबई की एक लोकल ट्रैन जल गई है। दरअसल सेंट्रल रेलवे की हालत ऐसी हो गई है कि हर दिन किसी न किसी की मौत हो रही है। ऐसे में रेलवे व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठ रहे है। बता दें कि आज आसनगांव रेलवे स्टेशन के पास लोकल ट्रेन से अचानक धुआं निकलने लगा। इस धुएं से यात्री डर गए क्योंकि ट्रेन जल रही थी। इससे घबराए यात्री लोकल को बीच में ही रोक कर नीचे उतर गए। इस घटना से अफरातफरी मच गई।
मुंबई : मुंबई की एक लोकल ट्रैन जल गई है। दरअसल सेंट्रल रेलवे की हालत ऐसी हो गई है कि हर दिन किसी न किसी की मौत हो रही है। ऐसे में रेलवे व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठ रहे है। बता दें कि आज आसनगांव रेलवे स्टेशन के पास लोकल ट्रेन से अचानक धुआं निकलने लगा। इस धुएं से यात्री डर गए क्योंकि ट्रेन जल रही थी। इससे घबराए यात्री लोकल को बीच में ही रोक कर नीचे उतर गए। इस घटना से अफरातफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह आसनगांव स्टेशन के पास लोकल से अचानक धुआं उठने लगा, जिसके चलते यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी रोकी और नीचे उतर गए। ऐसे में हुआ यह कि भारी मात्रा में धुआं उठने के कारण यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कई यात्री लोकल से नीचे कूद गए। पता चला कि ब्रेक में घर्षण के कारण लोकल के पहिए में आग लग गई। लेकिन इस हादसे को लेकर स्टेशन पर अफरातफरी मच गई, ग़नीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List