एक्ट्रेस जीनत अमान ने 71 की उम्र में कराया ऐसा सुपर बोल्ड फोटोशूट... किसी को नहीं हुआ यकीन
Actress Zeenat Aman did such a super bold photoshoot at the age of 71... no one believed
21.jpg)
70 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस जीनत अमान ने बड़े पर्दे से भले ही दूरी बना ली हो, लेकिन उनका चार्म आज भी फैंस के बीच कायम है। उस दौर में न सिर्फ जीनत अमान की एक्टिंग पसंद की जाती थी, बल्कि उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी चर्चा में रहता था। जीनत ही वह एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने हिप्पी ट्रेंड और रेट्रो लुक की शुरुआत बॉलीवुड में की थी।
70 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस जीनत अमान ने बड़े पर्दे से भले ही दूरी बना ली हो, लेकिन उनका चार्म आज भी फैंस के बीच कायम है। उस दौर में न सिर्फ जीनत अमान की एक्टिंग पसंद की जाती थी, बल्कि उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी चर्चा में रहता था। जीनत ही वह एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने हिप्पी ट्रेंड और रेट्रो लुक की शुरुआत बॉलीवुड में की थी।
अपने जमाने की ग्लैमरस अदाकारा मानी जाने वालीं जीनत अमान ने उस जमाने में पर्दे पर जो भी पहना, वह नया ट्रेंड बन जाता था। एक्ट्रेस को हमेशा उनके सिंपल, सोबर और क्लासी लुक के लिए सराहा गया है। आज इस प्रतिष्ठित कलाकार ने सिल्वर स्क्रीन से भले ही दूरी बना ली हो, लेकिन फैशन के अनुसार खुद को ड्रेस अप करना आज भी इन्हें बखूबी आता है। जीनत अमान ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके लेटेस्ट फोटोशूट से हैं।
जीनत अमान ने तो फोटो शेयर की हैं, उनमें उन्होंने ब्लैक ब्लेजर, इसी कलर की पैंट और व्हाइट टी शर्ट पहनी है। इस लुक को उन्होंने चूड़ी, कान और गले में पहनी गई ज्वेलरी से कंप्लीट किया। लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं। अपने आउटफिट को स्टाइलिश टच देते हुए एक्ट्रेस ने ब्लैक गॉगल्स पहने हैं, जो उन्हे कूल लुक दे रहा है।
दरअसल, जीनत ने फेमस ज्वेलरी ब्रांड मिशो के साथ कोलाबोरेट किया है। इसी ब्रांड के लिए उन्होंने यह फोटोशूट कराया है, जिसमें वह गोल्ड स्टेटमेंट ज्वेलरी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस फोटोशूट में स्वैग भरा उनका अंदाज लोगों को काफी पसंद आया, जो कि 71 की उम्र में भी कम नहीं हुआ।
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List