एमपीएससी विद्यार्थियों का डाटा फर्जी टेलीग्राम चैनल पर लीक...
Data of MPSC students leaked on fake Telegram channel...
2.jpg)
एमपीएससी परीक्षा को लेकर हाल ही में विद्यार्थियों ने बड़े पैमाने पर आंदोलन छेड़ा था। एमपीrएससी की संयुक्त परीक्षा इसी महीने ३० तारीख को होनेवाली है। हालांकि, उससे पहले ही परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड लीक हो गया है और सार्वजनिक हो गया है। इस साल छात्र अप्रैल महीने में होनेवाली ‘सेल टैक्स’ और ‘पीएसआई’ सहित ४० विभिन्न पदों की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। छह दिन बाद परीक्षा है और उससे पहले एक लाख से ज्यादा छात्रों के प्रवेश पत्र अवैध रूप से एक फर्जी टेलीग्राम चैनल पर लीक कर दिए गए हैं।
मुंबई : नई सरकार की देखरेख में शासन और प्रशासन का अजब-गजब काम चल रहा है। दसवीं व बारहवीं की परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) की परीक्षा में गड़बड़झाला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक लाख से अधिक परीक्षार्थियों का डाटा लीक हो गया है। ‘एमपीएससी’ ने भी इसकी पुष्टि की है और दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने की घोषणा की है। महाराष्ट्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं में एक के बाद एक हो रही गड़बड़ियों को लेकर विद्यार्थी और उनके अभिभावक सकते में हैं।
एमपीएससी परीक्षा को लेकर हाल ही में विद्यार्थियों ने बड़े पैमाने पर आंदोलन छेड़ा था। एमपीrएससी की संयुक्त परीक्षा इसी महीने ३० तारीख को होनेवाली है। हालांकि, उससे पहले ही परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड लीक हो गया है और सार्वजनिक हो गया है। इस साल छात्र अप्रैल महीने में होनेवाली ‘सेल टैक्स’ और ‘पीएसआई’ सहित ४० विभिन्न पदों की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। छह दिन बाद परीक्षा है और उससे पहले एक लाख से ज्यादा छात्रों के प्रवेश पत्र अवैध रूप से एक फर्जी टेलीग्राम चैनल पर लीक कर दिए गए हैं।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List